Blog Kaise Likhe , SEO friendly post कैसे लिखे ?

Blog kaise likhe दोस्तों! ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए जितना जरुरी क्वालिटी कंटेंट लिखना है उतना ही जरुरी उस कंटेंट को SEO friendly post बनाना भी है |

क्वालिटी कंटेंट से जहाँ यूजर आपसे हमेशा के लिए जुडते हैं तो वहीं उसी कंटेंट को seo friendly बनाने से गूगल के क्रॉलर ये समझ पाते हैं की आपका पोस्ट या कंटेंट किस बारे में है ताकि वो अपने सर्च इंजन में उसे Relevant कीवर्ड पर रैंक कर पाए |

हालाँकि कुछ जो न्यू ब्लोग्गेर्स होते हैं वो क्या करते हैं की या तो सिर्फ ब्लॉग को डिज़ाइन करने के बाद कंटेंट लिखना शुरू करते हैं मगर उस कंटेंट को seo के मुताबिक ऑप्टिमाइज़ नहीं करते हैं अब भले ही आपका कंटेंट तो अच्छा है मगर वो रैंक कैसे होगा जब तक गूगल के क्रॉलर उसे समझ ही नहीं पाएंगे की इस पोस्ट को किस कीवर्ड के ऊपर लिखा गया है |

Blog kaise likhe

या तो फिर बहुत से ब्लॉगर क्या करते हैं पोस्ट में सिर्फ कीवर्ड ही कीवर्ड को जबरदस्ती डाल देते हैं और कंटेंट में उनकी कोई खास क्वालिटी नहीं होती अब गूगल इस तरीके के भी कंटेंट को ऊपर रैंकिंग नहीं करता क्योंकि ये यूजर के सवाल का सही जवाब या डिटेल में जवाब नहीं देता है |

यह भी पढ़े :

इसलिए आपके ब्लॉग में क्वालिटी कंटेंट के साथ -साथ उसका SEO friendly भी होना बेहद जरुरी है तो इस तरीके का ब्लॉग कैसे लिखे यही आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं |

SEO friendly Blog kaise likhe

अब मै आपको 10 पॉइंट बताने वाला हूँ की आप कैसे एक SEO Friendly ब्लॉग लिख सकते हो जिससे आपका पोस्ट गूगल के टॉप पेज पर रैंक हो जाएगा –

1 – कीवर्ड रिसर्च

अपने ब्लॉग पर कोई भी पोस्ट लिखने से पहले आपको उसके लिए कीवर्ड को अच्छे से रिसर्च करना है ये बहुत ही अहम process होता है जिसे काफी सारे ब्लॉगर इतना गंभीर रूप से नहीं लेते जबकि SEO का आधा काम तो कीवर्ड रिसर्च का ही है |

सबसे पहले आप जिस भी टॉपिक के ऊपर पोस्ट लिखने का सोच रहे हैं जैसे मान लीजिये की आप ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के ऊपर एक पोस्ट लिखना चाहते हैं तो सबसे पहला आपका काम होगा की आप गूगल के सर्च बॉक्स में जाओ और वहां पर लिखो online business ideas in hindi

और आपको enter press नहीं करना है आप देखोगे की आपको नीचे कुछ suggestion मिल रहे हैं ये सब कीवर्ड ही होते हैं अब आप इनमे से 5 से 10 कीवर्ड note कर लीजिये |

और फिर आप इन नोट किये हुए कीवर्ड को किसी कीवर्ड रिसर्च टूल जैसे semrush, ubbersuggest, Keyword Tool या keywords everywhere में paste करें और देखे की इनका सर्च वॉल्यूम कितना है|

मतलब की महीने में कितने लोग इस कीवर्ड को गूगल पर सर्च करते हैं साथ ही इन्ही टूल्स की मदद से आपको ये भी पता चल जाता है की इन कीवर्ड पर कितना कम्पटीशन है |

अब जिसका सर्च वॉल्यूम ज्यादा होगा और कम्पटीशन थोड़ा कम होगा उसे आप अपना main कीवर्ड मान लीजिये और उससे ही रिलेटेड 4 से 5 LSI कीवर्ड भी आप सर्च कर लीजिये ये भी आपको गूगल पर ही मिल जाते हैं |

कीवर्ड रिसर्च करने के साथ -साथ आपको ये भी देखना है की जो कीवर्ड मैंने सेलेक्ट किया है उस पर जो आर्टिकल already रैंक हो रहे हैं उन्होंने किस तरीके का कंटेंट लिखा है |

मतलब की जैसे online business idea in hindi के इस कीवर्ड पर टॉप में रैंक होने वाले आर्टिकल ने कितने आइडियाज बताये हैं साथ ही और क्या -क्या पॉइंट इससे रिलेटेड कवर किये हैं ये सब रिसर्च करके आपको रखनी है |

2 – ब्लॉग पोस्ट का structure तैयार करें

आप किसी भी आर्टिकल को अगर सिर्फ एक ही हैडिंग के अंदर लिख देते हो तो इससे किसी को भी आपका आर्टिकल समझ में नहीं आयेगा |

कोई भी आर्टिकल जब लिखा जाता है तो उसमे कई सारे पार्ट्स या पॉइंट होते हैं जैसे की मै online business idea in hindi के ऊपर पोस्ट लिखता हूँ तो इसमें में कितने ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के बारे में बता रहा हूँ 10 या 15 उन सबको एक अलग -अलग subheading में रखूँगा|

ब्लॉग पोस्ट का structure आपको पोस्ट लिखने से पहले decide करना होता है की मैं इस पोस्ट में कितने पॉइंट के बारे में बताऊंगा |

इसके अलावा मेरे पोस्ट के पहले para में क्या आना चाहिए बीच में क्या होगा और लास्ट में क्या होगा इन सबका आपको structure तैयार करना होता है इसके लिए आप उन आर्टिकल को देख सकते हो जो गूगल के टॉप पर रैंक हो रखें हैं और फिर आप उनसे कैसे बेहतर अपने पोस्ट को structure कर सकते हो ये आपको सोचना है ताकि आप उनको beat कर सको |

3 – ब्लॉग टाइटल और यूआरएल को सेट करें

किस भी ब्लॉग पोस्ट के टाइटल का attractive होना बहुत जरुरी है क्योंकि यूजर सबसे पहले आपके टाइटल को देखता है और आपका टाइटल ही decide करता है की यूजर आपके पोस्ट को Read करेगा या नहीं |

साथ ही SEO के पॉइंट ऑफ़ व्यू से भी टाइटल का बहुत इम्पोर्टेंस है जैसे की –

>जो आपका main कीवर्ड है वो आपके टाइटल में ऐड हो

>दूसरा जो आपका टाइटल है 55 – 60 character के बीच में ही हो |

>आपके पुरे ब्लॉग में किस तरह का कंटेंट रहेगा ये आपके टाइटल से समझ में आना चाहिए |

>आपके टाइटल का अट्रैक्टिव या cachy होना बहुत जरुरी है क्योंकि गूगल अपने SERP में 10 रिजल्ट show करता है वहां पर यूजर आपके पोस्ट के लिंक पर तभी क्लिक करता है जब उसे आपका टाइटल इंटरेस्टिंग लगता है |

टाइटल के बाद आता है यूआरएल, ये कैसा होना चाहिए ये भी जानना आपके लिए बहुत जरुरी है क्योंकि बहुत से new ब्लोग्गेर्स यहाँ पर भी गलती करते हैं और मैं आपको बताऊ की पोस्ट का यूआरएल एक बहुत ही मेजर फैक्टर होता है SEO में |

>सबसे पहले तो जब आप wordpress पर कोई पोस्ट लिखते हो तो वो by default यूआरएल बना देता है आपको उसे change करना है |

>दूसरी बात आपका यूआरएल short हो और उसमे आपका main कीवर्ड हो |

>अगर आप पोस्ट को पब्लिश करने के बाद यूआरएल को change करते हो तो आपको 301 redirect का इस्तेमाल करना चाहिए |

4 – हैडिंग को सही तरीके से इस्तेमाल करें

एक well – optimized ब्लॉग पोस्ट वही होता है जिसमे हैडिंग को बिलकुल सही तरीके से इस्तेमाल किया जाता है काफी सारे ब्लॉगर h2,h3 हैडिंग को ब्लॉग में कही भी इस्तेमाल कर देते हैं जो की बिलकुल भी सही नहीं है जिससे आपका ब्लॉग रैंक भी नहीं हो पायेगा ।

heading tag in blog

हैडिंग को इस्तेमाल करने का भी एक सही rule होता है और वो है –

सबसे पहले जो आपका ब्लॉग पोस्ट का टाइटल होता है वो h1 हैडिंग में होता है इसके अलावा कही भी आपको h1 का उपयोग नहीं करना है |

उसके बाद जो आपका main heading होगा वो h2 में होना चाहिए |

उसके बाद जो main हैडिंग के अंदर आप subheading use करते हो उसे h3 में रखिये |

तो आपके ब्लॉग पोस्ट का structure इस तरीके से होना चाहिए- h1>h2 >h3

और जब आप अपने ब्लॉग में हैडिंग को सही तरीके से इस्तेमाल करते हो तो गूगल के क्रॉलर को भी काफी आसानी होती है आपके पोस्ट को क्रॉल और इंडेक्स करने में जिससे आपके पोस्ट की रैंकिंग के chances बढ़ जाते हैं |

5 – ब्लॉग पोस्ट में पैराग्राफ को छोटा रखें

कभी भी जब आप ब्लॉग पोस्ट लिखते हो तो उसमे पैराग्राफ को हमेशा छोटा रखें इससे यूजर को काफी अच्छे से आपका ब्लॉग पोस्ट समझ में आता है क्योंकि तब आपका ब्लॉग पोस्ट काफी क्लियर हो जाता है |

साथ ही अगर आप पैराग्राफ में कोई कीवर्ड या किसी वर्ड को लेकर ज्यादा फोकस कर रहे हो तो उसे bold जरूर करें क्योंकि इससे यूजर को भी पता चलता है और गूगल के क्रॉलर को भी इस वर्ड को फोकस किया गया है |

6 – Internal linking जरूर करें

जब भी आप कोई ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हो तो उसमे उन पोस्ट के लिंक को बीच में जरूर add करे जो आपने पहले लिख रखें हैं और जो आपके इस नए ब्लॉग पोस्ट से मिलते जुलते हैं |

इस तरीके को आमतौर पर internal linking कहा जाता है और ये SEO के मुताबिक भी बहुत बड़ा फैक्टर है रैंकिंग में तो ये जरूर आपको करना है |

जैसे की मैं अभी डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर पोस्ट लिख रहा हूँ और पहले मैंने seo ,कीवर्ड ,बैकलिंक के ऊपर पोस्ट अलग से लिख रखें तो मुझे जरूर उन पोस्ट को अपने इस डिजिटल मार्केटिंग वाले पोस्ट में add करना चाहिए |

क्योंकि इससे एक postive sign जाता है गूगल को और यूजर को भी जिससे वो हमारे ब्लॉग से काफी टाइम तक जुड़ पाते है क्योंकि उन्हें इनफार्मेशन मिलते जा रही है और वो एक ही पेज से काफी सारे पेज तक भी चले जा रहे है |

7 – keyword को जरुरत के हिसाब से ही use करें ,कीवर्ड stuffing न करें

काफी सारे ब्लोग्गेर्स को ये लगता है की पोस्ट में कीवर्ड को ही डालने से मेरा ब्लॉग रैंक हो जायेगा इसलिए वो वहां भी कीवर्ड को पोस्ट में use करते हैं जहाँ उसका कोई sense ही नहीं बनता |

जिसे हम आमतौर पर keyword stuffing कहते हैं और गूगल को ये बिलकुल भी पसंद नहीं है की आप जबरदस्ती sentence में कीवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हो ये आपको नहीं करना|

आपको naturally जहाँ पर कीवर्ड बन रहा है वही पर इस्तेमाल करना है और हर जगह main कीवर्ड को नहीं बल्कि उससे रिलेटेड LSI कीवर्ड का भी आपको प्रयोग करना चाहिए|

इससे आपके पोस्ट का SEO काफी improve भी होता है और आपका जो पोस्ट है वो सिर्फ main कीवर्ड पर ही नहीं बल्कि उससे रिलेटेड same कीवर्ड पर भी गूगल में रैंक हो सकता है |

8 – ब्लॉग पोस्ट की length को ऑप्टीमाइज़्ड करें

मेरा पोस्ट कितने वर्ड का होना चाहिए की वो गूगल में रैंक हो जायेगा? क्या मुझे लॉन्ग पोस्ट लिखना चाहिए >इसको लेकर लगभग सभी ब्लोग्गेर्स कंफ्यूज रहते हैं |

देखो दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है की आपको बहुत लम्बे -लम्बे पोस्ट लिखने है तभी आपका ब्लॉग रैंक होगा नहीं, हाँ आप जिस भी टॉपिक के बारे में पोस्ट लिख रहे हो आपकी कोशिश होनी चाहिए की यूजर के मन में जो भी सवाल इस टॉपिक को लेकर होंगे आपको उन सबका जवाब अच्छे से अपने पोस्ट में देना है अब चाहे इसमें आपका पोस्ट कितना भी लॉन्ग क्यों नहीं हो रहा है |

कभी भी जबरदस्ती पोस्ट में फालतू की जानकारी डाल कर उसे लम्बा करने की कोशिश न करें बस अपने टॉपिक को कैसे आप अपने यूजर को बेहतर तरीके से समझा सकते हो उसे अच्छे से जानकारी दे सकते हो यही आपकी कोशिश होनी चाहिए |

9 – Meta description optimized करें

किसी भी ब्लॉग पोस्ट में जितना अहम आपके टाइटल और यूआरएल होता है उतना ही जरुरी Meta description होता है मतलब की गूगल के SERP में आपके पोस्ट के टाइटल और यूआरएल के साथ आप Meta description भी show होता है जिसे गूगल के क्रॉलर जरूर configure करते हैं |

meta description को लेकर भी गूगल के कुछ rule हैं जैसे की –

आपका ब्लॉग पोस्ट का meta 200 character के अंदर हो और उसमे आपके ब्लॉग पोस्ट का main कीवर्ड होना जरुरी है |

10- Post Image को optimized करके use करें

जो आखिरी पॉइंट मैं आपको बता रहा हूँ की जो भी image आप अपने ब्लॉग पोस्ट में प्रयोग करते हो उसे पहले तो compress करके प्रयोग करें मतलब की कम से कम size का हो जिसके लिए आप tiny.png का इस्तेमाल कर सकते हो इससे आपके ब्लॉग की loading speed भी ठीक रहेगी |

दूसरा जो आपकी इमेज file name होता है और alt txt होता है उसमे अपने ब्लॉग पोस्ट के main keyword को रखें इससे आपके पोस्ट के साथ -साथ गूगल पर आपके पोस्ट की इमेज भी रैंक होगी |

आपकी इमेज आपके पोस्ट को represent करें की clearly पता चले की आपका पोस्ट किस बारे में है और आपकी पोस्ट इमेज अट्रैक्टिव हो ताकि यूजर आपसे जुड़ें |

नोट : seotesteronline tool की मदद से आप ये पता कर सकते हो की आपका ब्लॉग पोस्ट seo friendly है की नहीं और आपको क्या -क्या improvement इसमें करनी होगी |

अंतिम शब्द

दोस्तों! मुझे पूरी उम्मीद है की मेरे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आपको अच्छे से जानकारी हो चुकी होगी की ऐसा ब्लॉग कैसे लिखें की जो गूगल में भी रैंक हो सके और यूजर भी हमसे जुड़ सके |

अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे पोस्ट या फिर ब्लॉग के बारे में हो तो आप हमे comment करके बता सकते हैं |

साथ ही ब्लॉग्गिंग ,SEO और डिजिटल मार्केटिंग से जुडी useful जानकारी के लिए हमारे Email Newsletter को subscribe और Facebook Page को जरूर लाइक करें |

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment