9+ Best SEO Checklist For All Bloggers 2022

आजकल किसी नये ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बहुत मुश्किल हो गया है क्योकि आजकल ब्लॉग्गिंग में बहुत ही अधिक competition हो गया है ओए इसे में नये ब्लॉगर को अपनी पोस्ट रैंक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। आज में आपको ऐसे SEO ChecklistSEO Checklist in Hindi बताऊंगा जिसको करके आप अपने ब्लॉग की SEO को सुधार सकते है और अपने ब्लॉग की रैंकिंग को और अच्छे से बढ़ा सकते है

अगर आप जानना चाहते है की अपने ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाये तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत जरुरी है तो चलिए में आपको उन सभी Best SEO Checklist को बताता हु । 

Best SEO Checklist in Hindi

दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग को सुधारना चाहते है और आर्टिकल को गूगल के पहले पेज पर लाना होगा क्योकि ज्यादातर traffic गूगल search की पहली 3 वेबसाइट पर ही जाता है एसे में आपको अपनी वेबसाइट को टॉप 3 या टॉप 5 में rank करवाना होगा तो आपको इन सभी SEO Checklist को बहुत ही ध्यान से पड़ना होगा उसके बाद इन सभी को अपने ब्लॉग में अच्छे से implement करना है जिस से सर्च इंजन आपके ब्लॉग को अच्छे से Index और crawl कर पायेगा । 

वेबमास्टर के coverage issue को सुधारे 

सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट की indexing चेक करे क्यूंकि काफी बार गूगल के क्रॉलर्स आपकी वेबसाइट के कुछ पेज को सही से क्रॉल नहीं कर पाते इसलिए वह पेज गूगल पर रैंक नहीं करते तो वह ब्लॉक हो जाते है जिस से आपकी रैंकिंग पर बुरा प्रभाव पड़ता है

इन सभी URL को चेक करने के लिए Google Search Console पर जाये और लॉगिन हो जाये उसके बाद आपको Coverage menu में Valid के ऑप्शन पर क्लिक करे

website coverage

अब यहाँ आपको वह इंडेक्स यूआरएल देखने को मिलेंगे जो आपने गूगल में सबमिट किया है

दोस्तों उसके बाद आपको यहाँ indexed not submitted in sitemap दिखाई देगा यह वो यूआरएल होती है जो की अपने गूगल में सबमिट नहीं की लेकिन गूगल के क्रॉलर ने वह यूआरएल इंडेक्स की है

search console indexing status

दोस्तों अगर आपको यहाँ कुछ अलग यूआरएल दिखाई देती है तो इसका सीधा असर आपकी वेबसाइट की SEO पर पड़ता है इसलिए आप इन यूआरएल को देख के सर्च कंसोल में removals ऑप्शन पर जाके रिमूव कर सकते हो

Crawl Error की जाँच करे और सुधारे 

दोस्तों गूगल सर्च कंसोल में Coverage पर जाके Crawl-Error में अपनी वेबसाइट को एक बार जरूर चेक करे जिस से आपको समय पर अपनी वेबसाइट के सभी प्रॉब्लम का पता लग जाये जिस से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर भूरा प्रभाव न पड़े और अगर वहां आपको कुछ error दिखाई दे तो उसको fix जरूर करे ताकि आपकी वेबसाइट में आगे कोई दिक्कत न आये ।

अच्छा Robot.txt File बनाये 

दोस्तों आपकी वेबसाइट की Indexing और Crawling में robox.txt फाइल बहुत ही महतवपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए अपनी robot.txt फाइल को सही से ऑप्टिमाइज़ करे यदि आप वर्डप्रेस पर है तो आप yoast seo plugin इस्तेमाल कर सकते है और ये आटोमेटिक इस फाइल को बना देगा

वेबसाइट में SSL Certificate जरूर लगाए

दोस्तों अपनी वेबसाइट पर SSL Certificate (HTTPS) का जरूर इस्तेमाल करे इस से सभी यूजर जो आपके ब्लॉग पर आते है उनका आपकी वेबसाइट पर विश्वास बना रहता की आपकी वेबसाइट से उनकी कोई भी इनफार्मेशन सुरक्षित रहेगी

और गूगल ने SSL यानि HTTPS को एक वेबसाइट रैंकिंग फैक्टर भी बताया है इसलिए हमेसा अपनी वेबसाइट इसका उपयोग करना चाहिए

Website Loading Speed को सही करे

दोस्तों आप में से काफी ब्लॉगर को पता होगा की वेबसाइट की रैंकिंग में सबसे ज्यादा महत्वपुर्ण आपकी वेबसाइट की स्पीड होती है अगर आपकी वेबसाइट खुलने में काफी समय लेती है तो आपको जरूर अपनी Website Loading Speed पर पहले ध्यान देना होगा

क्यूंकि अगर आपकी वेबसाइट जल्दी से load नहीं होगी यूजर परेशान हो जाते है और व्ही से आपकी वेबसाइट से back चले जायेंगे जिस से गूगल को negative signal जायेगा की यूजर आपके आर्टिकल से satisfied नहीं और आपकी रैंकिंग गिर जाएगी

Quick Tips to Improve Website Speed :-

  • Use Lightweight Theme (Generatepress)
  • Use Minimum Plugin
  • Use less Ads in Website Homepage
  • Use WP Rocket (Recommended)
  • Use Image Optimization Plugin
  • Use AMP (Accelerated Mobile Pages)

Image Optimization करें

दोस्तों आपकी वेबसाइट की स्पीड को और अच्छा बेहतर करने के लिए अपनी वेबसाइट में सभी images को ऑप्टिमाइज़ कीजिये इसके लिए सबसे बेहतर आप WP Smush वर्डप्रेस प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है ये प्लगइन आपकी हर एक ब्लॉग की इमेज को resize यानि ऑप्टिमाइज़ कर देगा जिस से आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड काफी हद तक बेहतर बन jayegi

Broken URL को ठीक करें

दोस्तों broken url ऐसे यूआरएल होते है जिनके पोस्ट या आर्टिकल के लिंक यानि यूआरएल को बदल दिया जाता है या आर्टिकल को ही डिलीट कर दिया है तो ऐसे में यदि कोई भी internal या external लिंक आपकी वेबसाइट से जुड़ा है तो उसको broken link कहते है

और आपको अपनी वेबसाइट में ऐसे ही broken-links को ढूंढ़ना है इसके लिए आप Broken Link Checker प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते इसकी मदद से आप कभी भी ब्रोकन लिंक को ढूंढ के उसको फिक्स या डिलीट भी कर सकते है

URL Inspection जरूर करे

दोस्तों आपके आर्टिकल को जल्दी से index करने के लिए आपका URL Inspection करना बहुत जरुरी होता कई बार गूगल के क्रॉलर आपके ब्लॉग को सही से index और crawl नहीं कर पाते जिस से आपका आर्टिकल गूगल सर्च रिजल्ट सही से परफॉर्म नहीं कर पता

इसलिए हमेसा अपने प्रत्येक आर्टिकल और pages को मैन्युअली गूगल सर्च कंसोल पर जाके यूआरएल इंपेक्शन जरूर करे जिस से आपका आर्टिकल गूगल में जल्द से जल्द इंडेक्स हो जाये

Canonical Tag का इस्तेमाल करें

दोस्तों Canonical Tag आपके ब्लॉग पर पब्लिश हुवे एक जैसे content की डुप्लीकेसी होने से बचाता है जिस से गूगल को समझने में काफी आसानी हो जाती है यदि आप वर्डप्रेस इस्तेमाल करते है तो इसमें yoast seo plugin आटोमेटिक canonical-tag को लगा देता है जिस से आप डुप्लीकेट कंटेंट से बच जाते है और अगर यह ना हो तो आपकी वेबसाइट रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है

Blog Commenting पर ध्यान दे

दोस्तों ये एक बहुत महतवपूर्ण बात है काफी बार आपकी वेबसाइट पर लोग बैकलिंक लेने के लिए ज्यादा spam-score वाली वेबसाइट होती है और अगर ऐसे में आप बिना उस यूजर की वेबसाइट देखे उस कमेंट को approve करते है

इस से जो भी यूजर आपकी वेबसाइट से उस ज्यादा spam-score वाली वेबसाइट पर जायेगा तो आपकी वेबसाइट से उसको चाहे no-follow बैकलिंक मिलेगी लेकिन यह आपके ब्लॉग पर SEO के नजरिये से रैंकिंग में भूरा प्रभाव डालेगी

इसलिए हमेसा हर एक कमेंट को ध्यानपूर्वक देखे और फिर जाके उस कमेंट को approve करे । 

Final Words on SEO Checklist in Hindi

दोस्तों यह ऐसे कुछ Best SEO Checklist, SEO Checklist in Hindi थी जो किसी भी नए ब्लॉगर को जानना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि शुरुवात में हमें इन सभी चीज़ो का पता नहीं होता और हम ऐसी गलतिया करते रहते है जिस से हमारी वेबसाइट पर भूरा प्रभाव पड़ता है

दोस्तों आशा करता हु की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा कृपया इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर कीजिये ताकि वह जान पाए

 

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment