Social Media Marketing क्या है और इसके क्या फायदे है ?

आजकल हर एक प्रोडक्ट या फिर service के लिए मार्केटिंग बहुत ज़रुरी हो गया है और बात करे डिजिटल प्रोडक्ट जैसे course या फिर कोई ebook आदि के sell लिए तो marketing बहुत ही ज़रुरी स्टेप है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Social Media Marketing क्या है और उसके क्या फायदे है, और आप कैसे  Social Media के मदद से अपने बिज़नेस को बड़ा सकते हो इस बारे में जानेंगे।

दोस्तों आप लोग जानते ही होंगे की आजकल के दिन में सोशल मीडिया कितना पॉपुलर है। क्युकी हम आपने रोज मर्रा के दिन में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया FacebookInstagram और  twitter जैसे प्लेटफार्म का बहुत यूज़ करते है।

दोस्तों  क्या आपने कभी सोचा था आप सोशल मीडिया के मदद से मार्केटिंग कर सकते है , जी हां आप आपने प्रोडक्ट का मार्केटिंग डायरेक्ट सोशल मीडिया पर कर सकते है।

social media marketing kya hai

तो दोस्तों अगर आप कोई Business करते हो  या फिर आपके खुद का प्रोडक्ट है जो आप सेल्स करना चाहते हो तो Social Media Marketing एक बहुत मजबूत टूल है। आज के दिन में लगभग सभी  Company अपने सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते हैं ताकि अपने कस्टमर के साथ Interact कर पाए। अगर आप आपने बिज़नेस में ऐसा नहीं करेंगे तो आप आज के इस दौर पर बहुत ही पीछे हो जायेंगे।

दोस्तों आप के Company या फिर आपके ब्रांड का वैल्यू बढ़ाने के लिए आपको सोशल मीडिया पर आपको एक्टिव रहना होगा। ताकि आप अपने कस्टमर का प्रॉब्लम का solve कर सके और उसे हैंल्प कर पाए। आप जितना सोशल मीडिया पर आपने कस्टमर को Interect कर पाएंगे  उतना ही आपके कंपनी का Value बढ़ेगा ।

तो अगर आपको ये Social Media Marketing क्या है और Social Media Marketing कैसे करे इस बारे में जानना है  तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। आशा करता हु आप सिर्फ इस आर्टिकल से ही समझ जायेंगे सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या होता है।

Social Media Marketing क्या है

Social Media Marketing किसी product या फिर service की marketing करने का तरीका है जिसमे सोशल मीडिया जैसे facebook, whatsapp आदि का सहारा लिया जाता है । इसमें social media की सहायता से लोगो को उस product या service के बारे में जानकारी दी जाती है।

Social Media Marketing में आपको बहुत सारे एक्टिविटीज करना होता है जिससे आप अपने Blog या फिर आपके Product को प्रमोट करे।, जैसे आर्टिकल लिखना, वीडियो शेयर करना, Infographics बनाना उसके बाद आपने कंटेंट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करना। यहाँ पर लाखों Content Creator और Businessman अपने प्रोडक्ट को वीडियो या फिर टेक्स्ट के रूप में प्रमोट करते है।

अगर आपको एक उदाहरण में समझाए तो , अगर आप एक टी शर्ट Design किये हो और आप उसे बेचना चाहते हो सोशल मीडिया के मदद से तो आपको उस टी शर्ट का एक अच्छा सा फोटो क्लिक के उसके बारे में थोड़ा सा डिटेल्स देकर आप उसे प्रोमोट कर सकते हैं । इसका मुख्य मकसद होता हैं आपके बिसनेस को सोशल मीडिया के जरिये आगे बढ़ाना और सेल्स को increase करना।

जैसे मानो आप कोई ब्लॉग चलाते हो अगर आप उसे सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके आप अपने ब्लॉग का डेली का 100 visitors भी Increase करते हो तो आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढेगा उसके साथ आपके Revenue भी बढ़ेगा। जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ जाएगी ।

Social Media Marketing Importance

दोस्तों आप समझ  होंगे Social Media Marketing kya hai तो उसे बाद में आपको बताने बाला हु इसके Importance के बारे में Social Media Marketing kyu jaruri hai.

जैसे की आप लोग जानते हो होंगे Social Media तेजी से भारत में कैसे ग्रो हो रहा हैं। भारत में इंटरनेट यूज़ करने वालो की संख्या तेजी से बढ़ रहीं हैं। भारत में कम से काम 30 करोड़ लोग Social Media का उपयोग करते है ।

आप लोग जानते ही होंगे भारत में सबसे ज्यादा युवा है इसीलिए अधिकतर लोग लगभग हर समय Online रहते हैं। इसका मतलब अगर आप कुछ भी शेयर करेंगे तो लोगो के पास वो कंटेंट दिख जाता है। तो आप थोड़ा सा सोचिए अगर आप सोशल मीडिया पर Smart Work  के साथ अगर आप अपना product प्रमोट करते हो तो आप ज्यादा से ज्यादा यूजर के साथ connect हो सकते हो।

Social Media एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ पर आप कम Invest में आप अपने प्रोडक्ट का Advertise कर सकते हो और यहाँ पर आपको Visitors की भी संख्या बहुत ज्यादा मिलता है। आज के दिन में बहुत सारे ऐसे कंपनी है जिसको सोशल मीडिया के मदद से उसका Earning तेजी से Increase हो रही है।

Social Media Marketing कैसे करे?

दोस्तों में आपको बताने बाला हु Social Media Marketing kaise kare और कुछ Stratigy के बारे में जिसके मदद से आप भी बड़ी Company के तरह आपने सेल्स को increase कर पाएंगे और अपने बिसनेस को भी तेजी से आगे बड़ा पाएंगे , चलिए जानते हैं। यह पर में आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिसे आपको जरुर फॉलो करना होगा जिससे आप social media marketing में जीत सकते है ।

Social Media Page बनाये

अगर आप अपने  प्रोडक्ट को या  फिर आपने Business को ऑनलाइन लाना चाहते हो तो आपको हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपके बिज़नेस का पहचान देने के Social Media Page बनाना होगा ताकि आपके बिज़नेस को लोग ऑनलाइन आसानी से ढूंढ पाए.

आपको हर एक पॉपुलर सोशल मीडिया साइट  Facebook, Twitter, Instagram और  Youtube जैसे प्लेटफार्म एक पेज बनाना होगा। आपको पेज बनाकर लोगो के साथ Interact रखना होगा ताकि आपके बिज़नेस तेजी से बढ़ा सके।

Content Planning करे

अगर आप अपने किसी भी सोशल मीडिया साइट पर पेज बनाये होंगे तो आपको उस पेज में आपको प्रोडक्ट के बारे मे डेस्क्रिप्शन लिखना होता है , जो  लोगो  attract करते हैं आपके प्रोडक्ट के ऊपर। अगर आप अच्छे से अपने प्रोडक्ट के बारे में content लिख दिया और उसे शेयर भी कर दिया तो ऑडियंस को आसान हो जाता हैं उस प्रोडक्ट के बारे में जानना।

आपको हर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जहाँ आपने आपके बिज़नेस के लिए पेज बनाया है , सभी जगह पर शेयर करना होगा.

Competitors Research करें

आपको आपने Competitors पर नजर रखना है की वो क्या कर रहा है और कैसे तेजी से आगे बढ़ रहा है,ताकि आप भी आगे बार पाओ। और आपको  ऑडिएंस में भी देखना होगा की उनको क्या चाहिए और किस प्रोडक्ट का डिमांड चल रहा है मार्किट में।

Business Advertisement पर ध्यान दे

आप को अपने बिज़नेस को बढने के लिए आपको इन्वेस्ट करना होगा। क्युकी बड़े से बड़े ब्रांड भी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए  Advertisement करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके। अपने बिज़नेस में ads चलने के लिए Google Ads, Linkdin Ads और Facebook Ads का इस्तेमाल कर सकते हो।

Social Media Marketing करने के लिए Best Sites

वैसे तो सोशल मीडिया के बारे में तो आपको जानकारी होगी ही लेकिन फिर भी बता देता हु की कौंनसी best social media marketing साइट्स है जहाँ आप अपने business को अच्छे से promote कर सकते है

Facebook

दोस्तों फेसबुक सबसे ज्यादा यूज़ करने बाला प्लेटफार्म हैं जो वर्ल्ड की 1 नंबर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। भारत में ही  25 लाख से ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं।

और फेसबुक में मार्केटिंग के लिए आपके ब्रांड का एक पेज बनाना होगा और आप उसमे paid advertise करके अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हो। जिससे आप तेजी से  बिज़नेस को Grow कर सकते हो।

Twitter

दोस्तों ट्विटर भी एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म हैं जहा पर आपने प्रोडक्ट के बारे मे शार्ट में लिखके के शेयर कर सकते हो जहाँ पर आपके फोल्लोवेर्स आपके प्रोडक्ट को देख पायेगा। और उसे वो भी आगे शेयर कर पायेगा।

Youtube

Youtube भी सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जहा पर आप  प्रोडक्ट के वीडियो बनाके शेयर करते हो जहा पर यूजर आपके प्रोडक्ट को देख के आपके प्रोडक्ट को खरीद सकता हैं या फिर आपके ब्लॉग पर विजिट कर सकता हैं।

Linkedin

Linkedin को तो आप लोग जानते ही होंगे ये एक प्रोफ़ेशनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर आप आपने प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हो। इसमें आप ऐड का इस्तेमाल करके बहुत ज्यादा लोगो तक अपना प्रोडक्ट शो करा सकते हो।

Instagram

Instagram भी एक  बहुत अच्छा फोटो और वीडियो sharing प्लेटफार्म हैं जिन पर आप आपके प्रोडक्ट का फोटो शेयर करके उसमे नए Visitors की संख्या बढ़ा सकते हो।

social media marketing के बारे में क्या जाना

दोस्तों आज के इस आर्टिकल Social Media Marketing In Hindi में मैंने आपको बतया हैं Social Media Marketing क्या है इसके बारे मे में आपको पूरी जानकारी भी मिल गई है। और अब आपको इसकी भी जानकारी हो गई है की social मीडिया के माध्यम से कैसे बिज़नस को आगे बढ़ाये । यहाँ कुछ स्ट्रैटिजी  बताया गया है आप जिससे फॉलो करके आप अच्छा काम कर् सकते हो।

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो क्रप्या हमारे newsletter को ज़रुर ज्वाइन करे ताकि इसी ही न्यूज़ आप हर समय प्राप्त कर सके और कोई भी सवाल है तो कमेंट करके ज़रुर पूछे ।

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment