49 Best Small Business Ideas in India

आजकल कल हर एक collage pass-out स्टूडेंट और हर एक व्यक्ति के मन में खुद का business करने की चाह होती है और बहुत से लोग करते भी है । लेकिन कुछ लोगो को business और बिज़नस के प्रकार के बारे में जानकारी ना होने के कारण वो अपनी इच्छा को अंजाम नहीं दे पाते ।

आज का यह आर्टिकल उन्ही लोगो के लिए है जो या तो कम पढ़े लिखे होने के कारण या फिर उनका जॉब में मन न लगने के कारण बिज़नेस करना चाहते है लेकिन उनको यह पता नहीं है की आखिर कोनसा बिज़नस उनके career के लिए ठीक रहैंगा या फिर जिसको करके वो पूर्णत: संतुष्ट हो सके ।

यहा में कुछ personal business की लिस्ट बताने जारहा हु जिनमे से आप अपने according best small business का चुनाव कर सकते है और अपनी लाइफ सेट कर सकते है ।

Why should we do business

दोस्तों देखा जाये तो स्टूडेंट या फिर देश के नागरिक का मकसद केवल job ही रह जाता है तो उस देश का विकाश होना लगभग नामुमकिन सा होता है, क्योकि जब लोग business करना स्टार्ट करेंगे तो उससे बहुत सारे benefits देश को होते है जैसे:

  • जब कोई खुद का बिज़नस करता है तो वो आत्मनिर्भर हो जाता है और बेरोजगारी नही रहती ।
  • खुद का कोई small या बड़ा business करते है तो उसमे कुछ लोगो की जरुरत होती है जिससे लोगो को रोजगार मिलता है ।
  • अगर आप कोई सर्विस या फिर प्रोडक्ट बेचते है तो देश को कुछ पैसा टेक्स के रूप में मिलता है जो की बहुत बड़ी बात है ।
  • अगर आपका बिज़नस अच्छा चलने लगा तो यह एक बहुत बड़े वर्ग की जरूरतों और रोजगार की पूर्ति करता है जो की देश के विकास का अहम् हिस्सा है ।

small business in india

इस प्रकार आपमें अगर बिज़नस करने की क्षमता है तो आपको एक बार जरुर खुद का बिज़नस करने का try जरुर करना चाहिए हो सकते है आप इसमें successful हो जाये ।

दोस्तों आजकल तो सर्कार भी local business को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी नीतिया ला रही है जिसमे एक small business को टैक्स से free किया जा रहा है ताकि वो आसानी से scale कर पाए और अनेक प्रकार के लोन भी बिना interest पर दिया जा रहा है ।

Best Small Business Ideas List

यहा कुछ small business की सूचि दी जा रही है जिसमे से आप कोई भी एक अपनी रूचि के अनुसार चुन कर कम इन्वेस्ट में शुरू कर सकते है :

1) Dance Class

TV पर आते विविध dancing programs, movies, serials के चलते लोगो का dancing के प्रति रूचि काफी बढ़ी है। आजकल कही भी किसी को अगर अच्छा डांस आता है तो उसको अच्छी reputation मिलती है। इस प्रकार आजकल dance का craze इतना बढ़ गया है की हर 4 साल का बच्चा भी डांस सीखना चाहता है । इसके आलावा लोग stage पर डांस perform केना चाहते है तो डांस class ज्वाइन करते है ।

अगर आप को अच्छा डांस आता है या फिर आप लोगो को dance सिखाने में सक्षम है तो आपको dance class की शुरुआत जरुर करनी चाहिए। इसमें केवल आपक पास केवल एक बड़े रूम की जरुरत होती है जिसे आप अपने घर में भी arrange कर सकते है ।

2) Gift Store

आज सभी मौके पर gift देना जैसे एक tradition हो गया हैं, marriage पर, engagement में, birthday पर, सभी एक दुसरे को gift देना पसंद करते हैं, जो लोग gift देना चाहते हैं वह उसे खरीदने जायेंगे gift store पर इसलिए आप gift store खोलकर अच्छी income कर सकते हैं.

3) SEO Consultant

अगर आप website optimization करना जानते है या फिर वेबसाइट को कैसे रैंक करवाते है इन सभी के बारे में जानते है तो आपको seo consultant बिज़नस जरुर शुरू करना चाहिए जिसमे आपको लोगो को बता सकते है की seo क्या है ? और वेबसाइट के लिए seo कैसे करते है ?

4) Wedding Planner

शादी एक ही बार होती हैं, इसलिए सब अपने marriage को यादगार और special बनाना चाहते हैं, वह चाहते हैं की उनकी wedding ऐसी हो जैसी अब तक किसी की न हुई हो और इसलिए वह wedding planner को hire करते हैं जो शादी को अच्छे से manage कर सके.

यदि आपकी networking skill अच्छी हैं और आप यह सही तरीके से कर सकते  हैं तो यह business आपके लिए एक अच्छा business हैं और आप इसके जरिये अच्छी income कर सकते हैं.

5) Gymnasium and Fitness Center
आजकल सभी उम्र के लोग fitness के प्रति बहुत conscious हो रहैं है , सभी लोग अपनी बढती उम्र को छुपाना चाहते है और खुद को fit दिखना चाहते हैं, लोगो पर movies का भी काफी असर पडा हैं, सब Hero और Heroines जैसी body बनाना चाहते हैं, so आप small fitness center या gym खोलकर यह business शुरू कर सकते हैं.

6) Online Home Base Job

यदि आपके पास computer का अच्छा knowledge हैं, आपको internet की भी अच्छी जानकारी हैं तो ऐसी काफी websites हैं जिसके जरिये आप online घर बेठे काम कर सकते हैं और अच्छी income कर सकते हैं.

7) Tuition Class

आज सभी माँ-बाप अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, फिर वह माँ-बाप चाहैं गाव के होंगे या शहर के, वह अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा के लिए school तो भेजते ही हैं लेकिन साथ साथ tution class भी भेजते हैं, इस business की खासियत यह हैं की सभी बिज़नस में मंदी आयेगी लेकिन इसमें कभी नहीं आएगी.

यदि आप पढ़े लिखे हैं, आपके अंदर अच्छी teaching skill हैं तो यह business आपके लिए एक अच्छा business हैं

Small Business Ideas in India

8) Mobile Shop

Mobile business आज के समय का सबसे महत्वपूर्ण बिज़नस बनता जा रहा है क्योकि अब मोबाइल लोगो की मुलभुत जरूरतों में शामिल हो गया है ।

हमारे देश में smart phones का उपयोग करने वाले लोगो की संख्या 1 billion से ऊपर हैं और यह संख्या लगातार बढती ही जा रही हैं, आज सब के पास स्मार्ट फ़ोन होगा फिर वह चाहैं बच्चा होगा, नौजवान होगा या बुढा होगा और यदि उनके पास नहीं होगा तो वह नया लेने की सोच रहैं होंगे.

Mobile repairing and recharge shop

Mobile smart phones use करने वालो की तालाब काफी बढ़ गई हैं,मोबाइल में आते प्रोब्लेम्स के चलते mobile repairing वालो की demand भी काफी बढ़ी हैं,और mobile recharge तो अच्छा बिज़नस हैं ही.

9) Interior Designer

आज modern युग हैं, सब अपने घर को decorate करना चाहते हैं,सब चाहते हैं की उनका घर बाकी सब से अलग हो और अच्छा हो इसलिए वह अपने घर को सबसे अच्छा बनाने के लिए काफी खर्चा भी करते हैं, so इन सब चीजो को देखते हुए यह business भी एक अच्छा business हैं but इसके लिए आपके पास special skill का होना आवश्यक हैं.

यह भी पढ़े : घर बैठे online पैसे कमाये in तरीको से । 

10) Zerox and Computer Typing

आप type करना और zerox निकालना जानते हैं तो आप यह business शुरू कर सकते हैं.

आप यह business किसी school या college के पास जहा zerox या computer typing की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं या बहुत कम हैं वहा शुरू कर सकते हैं.

11) Ladies Tailor

आजकल के फैशन दौर में हर दिन कुछ न कुछ नया स्टाइल जरुर इजाद हों जाता है और खासकर लेडीज फैशन cloths की हर वक्त मांग रहती है एसे में अगर आपको fashion designing आती है तो आप इस business की शुरुआत कर सकते है जिसमे आप बहुत कम पैसे इन्वेस्ट कर के एक मशीन की सहायता से इस business की शुरुआत कर सकते है ।

Good Small Business Ideas

12) Jewelry Maker

आज सोने की किम्मत जितनी बढ़ रही हैं उतनी jewelry की demand भी काफी बढ़ रही हैं, इसको देखते हुए यह business भी अच्छा और profitable business हैं.

13) Mobile Food Shop

Mobile food shop एक अच्छा business हैं, इसमें किसी shop या fix जगह की जरुरत नहीं हैं, सिर्फ जरुरत हैं एक वाहन(tempo) की, आपको जहा अच्छा लगे वहा खड़े रहकर यह business कर सकते हैं, जैसे किसी market के पास, school-college के पास, कही पर भी.

14) Ice-cream Shop

यह भी एक बढ़िया business हैं, आप गाव, महोल्ले, शहर कही पर भी कम investment में यह बिज़नस शुरू कर सकते हैं.

Creative Small Business Ideas

15) Book Store

आज online-internet का जमाना हैं लेकिन जो books पढने के शौकीन हैं वह books खरीदेंगे ही.

16) Catering Service

आज लोग party, marriage और अन्य मोको पर catering service को जयादा पसंद करते हैं, so यदि आप अच्छा food provide कर सकते हैं तो यह बिज़नस आपके लिए एक अच्छा बिज़नस साबित हो सकता हैं.

17) Resume Writing

यदि आपके पास resume writing का अच्छा knowledge हैं ओर आप resume design में अच्छे हैं तो आप यह व्यवसाय शुरू कर पैसे कमा सकते हैं.

18) Yoga Center

Yoga शरीर से जुडी काफी समस्याए दूर करने मे उपयोगी हैं और आजकल इसका trend भी बहुत बढ़ा हैं, काफी लोग yoga शिखना और करना पसंद करते हैं.

19) Real Estate Business

Real estate business एक best business हैं, यदी आपके contact अच्छे हैं तो आप इस बिज़नस के जरिये लाखो-करोड़ो रूपये कमा सकते हैं.

यह एक बहुत ही growing business हैं, real estate agent जो last property की deal fix होती हैं उसपर 1 या 2% commission के तोर पर charge करते हैं.

20) Small Grocery / Kirana Shop

Small grocery और kirana shop खोलने के लिए कोई special skill की जरुरत नहीं हैं, आप जहां, जब चाहो तब shop खोलकर अपना business शुरू कर सकते हैं, इस business को आप छोटे स्तर पर शुरू कर फिर बड़ा कर सकते हो.

21) Computer Class

आज computer का जमाना हैं, ज्यादातर कामो में computer का उपयोग होता हैं इसलिए इसे शिखने वाले लोगो की संख्या भी काफी बढ़ी हैं, इसे देखते हुए यदि आपके पास computer का अच्छा knowlege हैं और आप दुसरो को अच्छी computer training दे सकते हैं तो यह बिज़नस आपके लिए एक अच्छा बिज़नस हैं.

यह भी पढ़े : ITI course क्या होता है और इसे कैसे करे ?

22) Security Agency

चोरी, फिरोती, डकेती वगैरह वारदातों को रोकने के लिए घर, office, company की security के लिए security person को रखना अनिवार्य हो गया हैं, पिछले कुछ सालो से इसकी demand भी काफी बढ़ी हैं इसलिए लिए यह भी काफी अच्छा business हैं.

23) Insurance Agent

आज सभी अपनी और अपने family की life और उनके भविष्य के प्रति चिंतित हैं और इसलिए वह अपने और अपनी family के लिए life insurance करवाते हैं, नजदीकी भविष्य में यह बंद भी नही होगा.
आप insurance agency लेकर यह business शुरू कर सकते हैं और लोगो की insurance policy खुलवाकर उसके पीछे मिलने वाले अच्छे commission के जरिये अच्छी income कर सकते हैं.

Most Successful Small Business Ideas

24) Advertisement Agency

इसके द्वारा भी आप अच्छे पैसे कमाँ सकते हैं.

25) Photographer

यदि आप photography में अच्छे हैं, आप ईसके प्रति काफी passionate भी हैं तो आप यह business start कर अच्छी income कर सकते हैं.

26) Recruitment Firm

आज job सबकी prime requirement हैं, सबको job की जरूरत हैं ओर सामने companies को भी ऐसी संस्था की जरूरत हैं जो उनको एक अच्छा candidate खोज कर दे सके.

27) Dairy and Sweet Shop

Dairy and sweet ship भी एक अच्छा व्यवसाय हैं,आप छोटी shop खोलकर यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

28) Courier Company

काफी courier companies हैं जो अपने company की agency देती हैं, आप courier agency लेकर यह business start कर सकते हैं.

29) Man Power Resourcing

Companies को manpower supply करना एक अच्छा business हैं, इसमे आपको थोडा planning करना पड़ेगा और manpower hire करना पड़ेगा otherwise यह business success नही होगा.

30) Computer Shop

आजकल लोग online ख़रीदा ज्यादा पसंद करते है लेकिन ट्रस्ट के आधार पर offline खरीदने वालो की संख्या भी बहुत ज्यादा है अतः computer shop भी अभी बहुत ज्यादा profitable business बनता जा रहा है । इसके आलावा electronics में commission भी बहुत ज्यादा होता है जिसके कारण आप अच्छा discount भी दे सकते है ।

Small Business Ideas for Small Towns

31) Starting Online Blog

यदि आपके पास किसी field का अच्छा knowledge हैं और आप लिखने में अच्छे हैं तो आप अपना knowledge blogging के जरिये दुसरो के साथ share कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

32) Motivator

यदि आपके पास लोगो को motivate करने की अच्छी skills हैं तो यह business आपके लिए एक अच्छा business हैं.

Best Small Business Ideas

33) Game Zone

आप कई unique games के साथ game shop open कर यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

34) Event Organizer

Event organizer company खोलकर यह business शुरू किया जा सकता हैं,  इसके लिए बस आपके पास special skill और manpower होना चाहिए.

35) Cloth Shop

आज fashion का जमाना हैं, आजकल लोगो को नये नये stylish कपड़े पहनना ओर photo खिचवाना बहूत अच्छा लगता हैं, इसलिए यह भी एक अच्छा बिज़नेस हैं.

36)Online Shop

यदि आपके पास ऐसी चीजे हैं जिनको आप online sale कर सकते हैं तो आप किसी बड़ी वेबसाइट के साथ जुड़कर यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जैसे (ebay, flipkart, Amazon, Alibaba).

37) Transport Business

आज industries, tour travels develop होने की वजह से यह business भी बहुत विकसित हुआ हैं.

38) Ceramics Business

आज infrastructure बहूत बढ़ रहां हैं ओर साथ साथ tiles की demand भी काफी बढ़ी हैं, so यह भी एक अच्छा ओर profitable बिज़नेस हैं.

39) Seconds car dealership

हमारे India में जहा जयादातर family middle-class हैं जिनकी income काफी कम हैं और वह नई car नही खरीद सकते हैं उनके लिए यह एक अच्छी जगह हैं जहासे वह पुरानी car खरीद कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं, so “buy and sell a used car” एक अच्छा business हैं.

40) Car Driving School

काफी लोग हैं जो driving सीखना चाहते हैं लेकिन उनके पास खुदकी car नही हैं, वह यहा driving सिख सकते हैं.

Top Small Business Ideas

41) Beauty Parlor

आज सब beautiful और handsome दिखना चाहते हैं ओर ईसके लिए वह कितने भी पैसे खर्च करने को तैयार होते हैं.

बड़े बड़े शहरो में शादी के दिन bride को तैयार करने का चार्ज 25000 हजार से भी ज्यादा होता हैं, वहा beauty parlor के courses भी चलाते हैं जिसकी fees भी 25000-30000 हजार से ज्यादा होती हैं.

सोचिये हैं ना यह एक good profitable small investment business.

42) Home Painting

यह एक अच्छा profitable business हैं, इसमें कोई special skills की भी जरुरत नही हैं.

43) Franchise Business

आप किसी product की फ्रैंचाइज़ी लेकर यह business शुरू कर सकते हैं. (Franchiseindia.com).

44) Ice Cream Parlor

यह business कम investment से शुरू किया जा सकता हैं, हम सभी जानते है ice cream सभी की favorite होती है और यह हर एक मौसम में पसंद की जाती है, खासकर गर्मियों में लोग इसको ज्यादा पसंद करते है ।

अगर आपको profitable ice cream business किशुरुआत करनी है तो सबसे पहले आपको एक अच्छी location search करना है जिसे school, collage जैसे public पैलेस जहा लोगो की भीड़ लगती रहती है, और वहा पर आप अपना स्टाल लगा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है ।

45) Tiffin Service

यदि आपको cooking का शौक हैं तो यह business आपके लिए एक best business हैं, ladies के लिए तो यह एक best small business हैं, इस business में  बहुत ही कम investment की जरुरत पड़ती हैं और इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं.

बदलते समय के साथ tiffin service की demand भी काफी बढ़ी हैं, आज काफी लोग study के लिए या फिर job के लिए अपने घर को छोड़कर बाहर जाते हैं, वहा वह अकेले रहते हैं और हमेशा घर के खाने को miss करते हैं, restaurant और hotel का खाना काफी महंगा भी होता हैं, so यदि इस situation में उनको घर जैसा खाना किफायती दाम पर मिल जाए तो उनके लिए सोने पे सुहागा हो जाता हैं.

46) T-shirt Printing Business

इस business को small investment से शुरू किया जा सकता हैं और इसके जरिये monthly अच्छी income की जा सकती हैं, आज printed t-shirt पहनने का trend चल रहा हैं, आपने देखा होगा सबको गणपति के त्यौहार में, किसी tournament में, school-college के programs, functions  में, special tour में, meeting में, gym में printed t-shirt पहने हुए.

47) Web Designing and Hosting
यदि आपके पास IT tool और programming का अच्छा knowledge हैं तो आप यह business start कर इसमें अपना career बना सकते हैं.

48) Tea Stall

Modi Ji ने चाय को अलग ही पहचान दे दी हैं, यह business आप बहुत ही कम investment से, कही से भी मतलब, गली-महोल्ले से शुरू कर सकते हैं और यह साल के 365 दिन चलने वाला business हैं, यह business अब एक छोटा business नहीं रहा लेकिन franchise बिज़नस बन गया हैं, यदि आपकी चाय का स्वाद सबको पसंद आ गया और आपकी चाय famous हो गयी तो आप बादमे आपकी चाय की दुसरो को franchise भी दे सकते हैं.

49) Travel Agency

आज सबकी life बहूत ही boring और busy हो गई हैं और इसलिए सभी लोग ईस busy life से थोडा समय निकालकर घूमना चाहते हैं, आप travel agency शुरू कर उनके सपनों को पूरा कर सकते हैं और साथ साथ अच्छी income भी कर सकते हैं.

Best small business in hindi :

यदि आपको यहाँ दिए गये small business ideas helpful और useful लगे हो तो please इसे Facebook, Twitter और दूसरी Social Sites पर जरूर share करे, जिससे जो लोग अपना खुदका business शुरू करने के विषय में सोच रहैं हैं लेकिन थोड़े confuse हैं उन्हैंं थोड़ी help मिल सके।

दोस्तों अब तो हमरे देश के प्रधानमंत्री भी “आत्मनिर्भर” के अभियान के तहत small business को बढ़ावा दे रहैं है ताकि देश के जागरूक नागरिक जॉब के पीछे न भागकर खुद का business स्टार्ट करे और देश को प्रगति में सहयोग करे ।

अगर आपको इनमे से कोई एक बिज़नस पसंद आया है तो आप उसे शुरू कर सकते है और आप मुझे कमेंट कर सकते है ताकि में आपकी और सहायता कर सकू । अगर आपके मन में कोई और बिज़नस का आईडिया है तो क्रप्या मुझे कमेंट के माध्यम से बताये ताकी कोई और भी उसके बारे में जान सके ।

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment