Memes Meaning In Hindi | Meme क्या होते है ?

memes meaning in hindi: आजकल सोशल मीडिया तो हर कोई इस्तेमाल करते ही है, और हर जगह आपको Meme तो जरुर ही देखने को मिल जाते है. चाहे वह Facebook हो Instagram हो या Whatsapp. यह देखकर आपके मन में एक सवाल तो जरुर आया होगा की memes meaning in hindi या meme क्या होते है आज इस पोस्ट में हम यह ही जानने वाले है की meme meaning in hindi क्या होता है ?

meme meaning in hindi
memes meaning in hindi

Memes का उपयोग आजकल इतना बढ़ गया है की आजकल हर रोज लाखो नए Memes बनते है और शेयर किये जाते है. अक्सर लोग Social Media पर popular होने के लिए रोजाना नये नये memes शेयर करते है. जिनमे Funny Memes, Political Meme, Dunk Meme, Internet Viral Memes मुख्य है। लेकिन क्या आपको  Meme का हिंदी मतलब पता है ? अगर नही तो हम बतायेंगे की Meme Meaning In Hindi क्या होता है ।

Meme Meaning in Hindi

शायद ही Memes आजकल इतने वायरल हो रहे हो, हर जगह पर दिखाई देते हो, तो इसका मतलब यह नही है की इनकी उत्पति भी थोड़े ही वर्षो पहले हुई है । Memes की उत्पति आज से कई सालो पहले ही हो चुकी है, और आजकल ये इन्टरनेट की दुनिया में काफी वायरल हो रहे है ।

हिंदी में meme शब्द को इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है:

किसी विशेष घटना या  विषय को  प्रसारित करने के लिए  प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किये गए विचार व्यवहार या शैली को meme कहते है (thought behavior or style used as a symbol to broadcast special event or topic)

meme ka इतिहास

meme का सबसे पहले इस्तेमाल: meme शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले लेखक Richard Dawkins ने सन 1976 में प्रकाशित अपनी किताब The Selfish Gene में किया जो एक समाज विशेष में किसी घटना को एक व्यंग्यात्मक रूप देकर उसको एक दूसरी तक पहुचना था जो image, audio, या फिर अन्य किसी भी formate में हो सकता है ।

read this : Who Meaning in Hindi

पहले के दौर में Meme का उपयोग समाज में होने वाली किसी घटना की नक़ल के लिए किया जाता था जिससे संस्क्रती के लोगो में यह घटना तीव्र गति से फेलती थी. क्योकि लोग प्रतीकात्मक बात पर ज्यादा ध्यान देते ह अपेक्षाक्रत मुख्य घटना के । लेकिन आज के दौर में इसका अलग ही मतलब हो गया है. आजकल लोग इनका उपयोग किसी का मजाक उड़ने और अपना फेम पाने के लिए ज्यादा करने लगे है ।

Nowadays meme – ये सब तो थी meme के असली मतलब की बाते. अब बात करते है आज के मेमे की तो आजकल social media पर लोगो ने इसका मतलब ही बदल दिया आजकल Meme किसी की मिमिक्री करने मजाक उड़ने और हँसाने के लिए ज्यादा कम में लिए जाते है । कुछ meme motivational and sad meme भी होते है ।

Types of memes । Meme के प्रकार :

वैसे meme का कोई भी एक निश्चित प्रकार नही होता जिसे की categories किया जा सके. कोई भी व्यक्ति किसी भी photo, video, GIF or किसी गाने को लेकर किसी भी प्रकार से meme बना सकता है । मीम audio, video, mp3 किसी भी form में हो सकता है ।

meme निम्न प्रकार के होते है :

funny meme memes meaning in hindi
memes meaning in hindi

 1. Classic meme:

आजकल इन्टरनेट पर ये Meme सबसे ज्यादा वायरल है जिसमे किसी funny photo पर jokes लिख कर बनाये जाते है और सोशल मीडिया पर बहोत ज्यादा वायरल भी होते है । अक्सर लोग इनका उपयोग किसी का मजाक उड़ने के लिए करते है ।

2. Comic meme:

ये meme किसी रियल घटना या फिर किसी स्टोरी को अलग अलग चलचित्रों के माध्यम से दिखने के लिए कम में लिये जाते है । ये एक classic meme का संग्रहित रूप है यो की श्रेणी के रूप में स्टोरी को एक्सप्लेन करते है ।

3. Dank meme:

classic meme के बाद सबसे ज्यादा पोपुलर मेमे की बात करे तो Dank meme की बारी आती है । अगर youtube पर Dank meme सर्च करे तो एक पूरी लिस्ट आ जाएगी। ये meme अक्सर किसी विडियो के पार्ट को कट करके दुसरे विडियो के पार्ट से जोड़ कर एक अलग अर्थ निकालने के लिए बनाये जाते है ।

Example of social media viral memes:

अब तक हमने जाना की मेमे का असली मतलब क्या होता है और आज के टाइम पर इनका क्या से क्या मतलब हो गया है ।

read this: About Meaning in Hindi – अबाउट का मतलब

तो चलो अब देखते है सोशल मीडिया पर वायरल meme के कुछ उदाहरण और उनका असली मतलब:

marriage meme- memes meaning in hindi
memes meaning in hindi

इस प्रकार के Meme मुझे बहुत पसंद ह जिसमे किसी scene को आँखों के सामने होता प्रतीत कराने के लिए किसी दुसरे आदमी जो की अपने किसी विषेस बात के लिए फेमस हो उसको उस निश्चित ऑब्जेक्ट से replace कर दिया जाता ।

जिस प्रजार इस meme का अर्थ निकलता है की जब में किसी शादी में बार बार किसी गुलाब जामुन लेने के लिए जाता हु तो उस वेटर का हावभाव कुछ इस तरह उस बाबा की तरह होता है जिसका एक वाक्य बहुत  ही वायरल हुआ था. जो इस प्रकार है ( chala ja b***ke) *only funny mean😂😂😂😂

How to make memes (meme कैसे बनाये ):

Meme किसी भी photo & video editing software से बनाये जा सकते है लेकिन ह की किसी के पास तो किसी के पास mobile हो इन सभी में अलग अलग एप्लीकेशन होती है और प्रत्येक में अलग अलग आप्शन होने के कारण सभी के बारे में नही बता सकते अत: हम आपको ऑनलाइन meme बनाने के बारे में बतायेंगे जिसमे आप किसीभी ब्राउज़र में जाकर online meme बना सकते है इसके लिए आपको हमारे बताये गए steps का पालन करना होगा ।

Step 1:

सबसे पहले आपको internet सबसे पोपुलर और आसन meme maker वेबसाइट imgflip पर जाना होगा ।

वेबसाइट पे जानने के बाद आपके सामने कुछ एसा interface होगा:

how to make meme - memes meaning in hindi
memes meaning in hindi

इमेज में दिखाए अनुसार आप यहा साईट पर उपलब्ध फोटो से meme बना सकते ह या फिर अगर आप अपना खुद का फोटो Box 1 पर क्लिक करके अपलोड कर सकते है।

Box2 की मदद से आप इन्टरनेट पर वायरल Meme को सर्च करके उनसे भी बना सकते है ।

step 2:

select किये गये फोटो पर  आपो जो भी टेक्स्ट add करना ह वो टाइप करे ।

Note- यह पर 3 text area फोटो पर अलग अलग जगह टेक्ट लिखने के लिए दिया गया है ।

अब पूरा काम करने के बाद आपको अपना Meme इस प्रकार दिखाइ देगा ।

how to make meme 2 - memes meaning in hindi
memes meaning in hindi

इस प्रकार आपका Meme बनकर तेयार हो जायेगा जिसे आप Generate meme पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है ।

Meme se mjak (meme का केसे उपयोग करे ):

दोस्तों हमने इस पोस्ट से Meme का सही मतलब उसके प्रकार और उसको बनाने का तरीका सीखा. तो चलो अब जानते ह की आखिर हम meme से किसी दोस्त का मजाक या फिर किसी विशेष घटना को केसे वायरल कर सकते है ।

  • सबसे पहले हमे अपने दोस्त की कोई भी funny image को लेना ह और उस पर कोई अच्छा सा joke लगा दे या फिर दोस्त की कोई  collab photo लेनी ह और उस पर दुसरे इन्सान के चेहरे की जगह उस चेहरे को लगा दे जिससे आपका दोस्त बहोत ज्यादा चिडता है. इस प्रकार आप अपने दोस्त का मजाक बना सकते है ।
  • किसी घटना का मेमे बनाने के लिए आपको उस घटना में कोई एक human या फिर कोई अन्य animal लो इस तरह लगा दे की वो एक बहुत ही स्पेशल लगे.( कहने का मतलब की वो एसा लगे की एसा होना impossible हो तो इस प्रकार के मेमे से लोग उस पिक्चर पर भी ध्य्सन देते है और meme का आनंद भी लेते है  ।

My suggestion:

social media पर लोग अपने हिसाब से किसी भी प्रकार का मेमे बना सकते है और शेयर भी कर सकते है. लेकिन हमे निम्न बातो का अवश्य ध्यान रखना चाहिए :

  1. हमें अपने किसी भी दोस्त को उतना ही Troll करना चाहिए की उसको केवल मजाक कहकर टाला जा सके. कभी भी उनके जीवन के emotional situation को मजाक नही बनाना चाहिए ।
  2. किसी भी घटना का मीम बनाते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए की यह किसी विशेष सामाजिक वर्ग का मजाक तो न बना रही हो. अगर ह तो हमे उसे कभी भी शेयर नही करना चाहिए ।
  3. किसी भी कानून व्यवस्था को ट्रोल करते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए की हम उस particular व्यवथा को ही फोकस करे न की अन्य काम को उसमे सामिल करे ।

दोस्तों इस प्रकार आप किसी भी प्रकार से meme बनाकर पूरा लुत्फ़ उठा सकते है । शायद आपको मेरी दी गई जानकारी पसंद आई होगी. अगर हाँ तो क्रप्या आप कमेंट करके इसके बारे में बताये और अपने दोस्तों के साथ इसको शेयर करे और मेरे ब्लॉग www.hindihelps.com को सपोर्ट करे जिससे में आप के लिए और भी जानकारीया पब्लिश करता रहु।

धन्यवाद !

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

2 thoughts on “Memes Meaning In Hindi | Meme क्या होते है ?”

Leave a Comment