EVS full form | EVS का फुल फॉर्म क्या है ?

EVS एक विषय है जिसका फुल फॉर्म Environmental Studies या पर्यावरण अध्ययन होता है जिसमे प्रकति के बारे में इतिहास, भूगोल और विज्ञान का अध्ययन किया जाता है ।

इस विषय को स्कूल से हाईस्कूल की कक्षा तक पढ़ाया जाता है। लेकिन दोस्तों आपको इसके topics, EVS meaning, EVS विषय क्यों पढ़ाया जाता है? आदि मालूम है?

यदि आपका उत्तर ना मे है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि EVS के बारे मे सबकुछ पता चल सके ।

EVS in Hindi

EVS का हिन्दी भाषा मे फूल फॉर्म “पर्यावरण अध्ययन” होता है। इसे सरल शब्दों मे कहे तो हमारी पृथ्वी के पर्यावरण को अभ्यास करने वाला विषय ।

evs full form in hindi

EVS means

एक रिपोर्ट के मुताबिक हमारे ग्रह पृथ्वी पर पिछले 100 सालों मे तापमान 1.5 डिग्री जितना बढ़ गया है ऐसे मे इसे हम सबको मिलकर काम करना जरूरी बनाता है। इसके लिए हमे प्रकृति के बारे में उसका भौगोलिक व वैज्ञानिक अध्ययन होना ज़रुरी है इसके लिए evs subject को class 10 तक compulsory कर दिया है । मुख्यत: इस विषय को बाद में collages में भी compulsory कर दिया ।

read this also:

इसके अंतर्गत प्रमुख रूप से सुरक्षा, स्वास्थ्य, बीमारियाँ, जागरूकता, लोगों को काम करने के प्रकार, संसाधनों और उनके संरक्षण, प्राकृतिक तथा मानव निर्मित संसाधनों, प्राकृतिक आपदाओं वगैरह विषयों का भी अध्ययन किया जाता है और विध्यार्थियों को सिखाया जाता है।

EVS Subjects

Environmental Studies पढ़ाने का मुख्य हेतु यह है की बच्चे ecology and environmental science जैसे विषयों पर सजक रहे। इस topics से जुड़े अन्य विषय की सूची निम्नलिखित है:

  • Geography
  • Anthropology
  • Policy
  • Ethics
  • Natural resource management
  • Sociology and social justice

अब हम EVS के दायरे मे आने वाले प्रमुख क्षेत्रों और यह विषय क्यू जरूरी है यह बात करेंगे जिसे आप नीचे देख सकते हो:

EVS के Full Form लिस्ट केटेगरी
Eastern Vascular Society Physiology
Electronic Vehicle Stability Transportation
Electronic Video Store Electronics
Electronic Village Systems Companies & Firms
Emergency Vehicle Service Law & Legal
Enhanced Vision System Unknown
Enterprise Visibility System General
Equipment Visibility System NASA
Erdman Video Systems Companies & Firms
Eritrea Video Services News & Media
European Voluntary Service Military
Exome Variant Server Network
Exposure Value System General

अंतिम बात

हमने EVS full formEVS full form in Hindi, EVS meaning, ईवीएस के विषय जाने।

यह पोस्ट कैसी लगी और आपको EVS फूल फॉर्म के बारे मे और कुछ पूछना है तो नीचे comment ज़रूर करे, हम इसका अवश्य उत्तर देंगे। इस पोस्ट को आप fb, telegram, Whatsapp, instagram, twitter पर भी ज़रूर share करे।

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment