Vs का मतलब क्या होता है | Vs full form hindi

VS ka matlab kya hota hai : जब हम कोई मैच देखते है या फिर कोई fight देखते है जैसे wwe या कुश्ती आदि में VS शब्द जरुरु सुनते है जिसमे दोनों player के बिच V/S word लगाया जाता है तो क्या आपको पता है की आखिर VS का मतलब क्या होता है ?

vs ka matlab kya hota hai
vs ka matlab kya hota hai

What is the meaning of Vs in match English full form | Vs full form

VS का full form “Versus” होता है जिसका हिंदी अर्थ “बनाम” होता है । 

vs का आमतोर पर इस्तेमाल दो पक्ष जब एक दुसरे के विरुद्ध होते है या फिर दोनों के बिच तुलना या अंतर किया जाता है तो उन दोनों के नाम के बिच VS या V/S लगाया जाता है जिसका हिंदी अर्थ “बनाम” होता है जो दोनों को एक दुसरे के आमने-सामने को व्यक्त करता है ।

यह भी पढ़े: WWF का FULL FORM क्या होता है ?

versus का पर्यायवाची against भी होता है यानि विरुद्ध.

vs का उपयोग कहाँ किया जाता है ?

अक्सर जब भी दो पक्षों, वस्तुओ, व्यक्ति या कोई भी विषय की आपस में तुलना, अंतर या बराबरी की जाती है तो वह पर दोनों के नाम के बिच v/s का उपयोग किया जाता है जैसे :

1 . आज का मेच ind V/S pak के बिच खेला जायेगा यानि यह india और pakistan की team दोनों आमने सामने है इसलिए इनके बिच होने वाले मैच को ind VS pak लिख दिया जाता है।

2 . जब भीं हम दो वस्तुओ के बिच तुलना करते है तो भी उबके अंतर को बताने के लिए v/s का इस्तेमाल करते है जैसे oppo mobiles VS vivo mobiles.

VS के अन्य मतलब

VS का मतलब केवल Versus ही नहीं होता है इसके और भी फुल फॉर्म होते है और अलग अलग अर्थ भी होते है जिनके बारे में सायद आप नहीं जानते होगे जैसे :

  1. programming या coding के क्षेत्र में VS का मतलब visual studio होता है जो एक android development सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से developer android application बनाता है।
  2. सरकार जनसख्या के ग्राफ में भी VS का उपयोग करती है जिसका अर्थ Vital Statistics होता है जिसमे जन्म, म्रत्यु, तलाक, शादी आदि का रिकॉर्ड होता है।
  3. एक विशेष प्रकार की बीमारी को डॉक्टर VS के रूप में इंगित करते है जिसका मतलब Vegetative State होता हैं, यह एसी अवस्था होती है जिसमे मस्तिष्क की चोट के कारण चेतन शक्ति बंद हो जाती है।
  4. gaming के क्षेत्र में भी vs नाम से एक simulator game है जिसका नाम Virtual Sailor है जिसमे जहाजो को संचालित किया जाता है।

इस प्रकार vs के अन्य फुल फॉर्म भी है लेकिन मुख्य रूप से V/S का full form versus ही होता है जो की match में अक्शर लिया जाता है।

यह भी पढ़े : Google Full Form in Hindi – Google के CEO कौन है ?

अब आप जान गए होंगे की vs ka matlab kya hota hai और VS Full form in hindi क्या होता है ।

अगर आपको पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट जरुर करे ।

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment