WWF का FULL FORM क्या होता है ? और WWF क्या है ?

WWF का FULL FORM क्या होता है : क्या आप जानते है की WWF का FULL FORM क्या होता है ? या फिर wwf का उपयोग कहा व क्यों किया जाता है ? इस पोस्ट में हम जानेंगे WWF का FULL FORM क्या होता है ? WWF क्या है ? और WWF को हिंदी में क्या कहते है ?

WWF के मुख्य दो full form है जिनमे से जो मुख्य WWF का फुल फॉर्म है वो “World Wrestling Federation” या “वैश्विक कुश्ती महासंघ” है जिसे अब बदल कर WWE कर दिया है जिसका फुल फॉर्म “WORLD WRESTLING ENTERTAINMENT” है ।

wwf full form kya hai

WWF का मुख्य रूप से दो FULL FORM होता है । प्रत्येक फूल फॉर्म का अलग अलग मतलब व उपयोग किया जाता है । wwf के अलग अलग full form निम्न है :

wwf full form in hindi :

जैसा की पहले बताया की wwf के दो मतलब होते है जिनके मतलब और उनके उपयोग भी अलग अलग है

  1.  wwf  का पहला full form “WORLD WIDE FUND” होता है ।
  2.  wwf का दूसरा full form “WORLD WRESTLING FEDERATION” होता है ।

आपने यह जाना की wwf का full form क्या होता है अब में आपको इन दोनों full फॉर्म का क्या मतलब होता है और इनको कहा उपयोग किया जाता है इसके बारे में भी बताने वाला हु जिसके लिए आपको पूरा पोस्ट पढ़ना होगा ।

WORLD WIDE FUND FOR NATURE क्या है?

WORLD WIDE FUND FOR NATURE का SHORT FORM WWF होता है । WWF दुनिया के LEADING PROTECTION ORGANIZATIONS में से एक है। जिसका MISSION NATURAL ENVIRONMENT को PROTECTED करना और NATURE और HUMANS के बीच HARMONY पैदा करना है।

world wide fund for nature की स्थापना

इस ORGANIZATION की स्थापना 29 APRAL 1961 को हुई थी। इसने SWISS CITY OF MORGES मे अपना पहला कार्यालय खोला और SWISS LAW के तहत REGISTERED है। इसमे WORLD के 80 से अधिक देशों मे कार्यालय है और यह लगभग 6000 FULL TIME EMPLOYEES को रोज़गार देता है। FULL TIME EMPLOYEES के अलावा यह GLOBAL SCALE पर लगभग 5 MILLION MEMBERS द्वारा SUPPORTED है।

read this : बादल क्या है और ये कितने प्रकार के होते है ?

1960 में BRITISH NATURALISTS के एक समूह विशेष रूप से BIOLOGIST SIR JULIAN HUXLEY, ARTIST और CONSERVATIONIST PETER SCOTT, और ORNITHOLOGIST GUY MOUNTFORT और MAX NICHOLSON ने एक ORGANIZATION की स्थापना करने का प्रयास किया। जो ENDANGERED SPECIES और उनके RESIDENCES की रक्षा करता है।

अगले वर्ष WORLD WILDLIFE FUND की स्थापना हुई। इसके बाद फिर इसका INTERNATIONAL नाम बाद में 1989 में WORLD WIDE FUND FOR NATURE में बदल दिया गया। हालांकि UNITED STATES OF AMERICA और CANADA में इसने संस्थापक नाम को बनाए रखा। इस संगठन का UNIQUE PANDA LOGO SCOTT द्वारा बनाया गया था।

world wide fund for nature के लक्ष्य

आने वाले वर्षों में बढ़ते ENVIRONMENTAL HAZARDS के सामने, WWF की ACTIVITIES का विस्तार हुआ। आज इसका MISSION STATEMENT 3 गुना है । दुनिया की BIOLOGICAL DIVERSITY का PROTECTION करना, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि RENEWABLE NATURAL RESOURCES का USE DURABLE हो, और POLLUTION में कमी और WASTE CONSUMPTION को बढ़ावा दिया जा सके।

इस ORGANIZATION ने LONG TIME से PROTECTIONIST कार्रवाई के साथ SOLID SCIENTIFIC DATA के COMBINATION के INTENTIONS से CONSERVATIONISTS और MERCHANTS दोनों को शामिल किया है।

यह NON-GOVERNMENTAL ORGANIZATIONS, LOCAL GOVERNMENTS और LOCAL POPULATION के बीच सहयोग भी चाहता है। WWF WORLD CONSERVATION UNION के साथ मिलकर काम करता है। और इसने UNITED NATIONS, WORLD BANK और EUROPEAN UNION के साथ साझेदारी की है।

world wide fund for nature की पहल

WWF दुनिया भर में PROTECCION की पहल के लिए धन प्रदान करता है। इनमें INDIVIDUAL SPECIES, FORESTS, और FRESH WATER और MARITIME ISSUES के साथ-साथ CLIMATE CHANGE और RESPONSIBLE INTERNATIONAL TRADE पर केंद्रित कार्यक्रम शामिल हैं। WWF का समूह दुनिया के लोगों के लिए एक SAFE और PERMANENT RESIDENCE प्रदान करने के प्रयासों में भी शामिल रहा है, दोनों URBAN और RURAL, जिसमें SAFE WATER , SAFE WIND , SAFE FOOD और REWARDING ENTERTAINMENT AREA शामिल हैं।

WWF की NOTABLE ACHIEVEMENTS में से इसका उपयोग LOAN के लिए NATURE SWAP का उपयोग है। जिसमें एक ORGANIZATION देश के कुछ FOREIGNER LOAN को छूट पर खरीदता है। और MONEY को LOCAL CURRENCY में परिवर्तित करता है। और फिर इसका उपयोग FINANCIAL PROTECTION EFFORTS के लिए करता है।

  • WWF का पहला सफल LOAN -NATURE SWAP 1987 में ECUADOR में हुआ था।

World Wrestling Federation क्या होता है?

WWF की फुल फॉर्म WORLD WRESTLING FEDERATION होती है। WWF को अब WORLD WRESTLING ENTERTAINMENT WWE के नाम से जाना जाता है। यह एक AMERICAN ENTERTAINMENT COMPANY है जो पेशेवर कुश्ती मे काम करती है। इसका मुख्यालय STAMFORD, CONNECTICUT, UNITED STATES मे स्थित है.

World Wrestling Federation की स्थापना

इसकी स्थापना 1952 मे JESS MAIKMOHAN और TOOTS MONT ने CAPITAL WRESTLING CORPORATION CWC के रूप मे की थी। क्योंकि इसे स्थापित किया गया था इसलिए WORLD WIDE WRESTLING FEDERATION से WORLD WRESTLING FEDERATION WWF से WORLD WRESTLING ENTERTAINMENT WWE तक कई वर्षों मे इसका नाम बदल गया था।

यह दुनिया भर के 150 से अधिक देशों में RAW, SMACKDOWN और WRESTLEMANIA जैसे विभिन्न उच्च PROFILE PROGRAMS को AIRED कर रहा है। 2014 मे इसने पूरे WWF LIBRARY को प्रदर्शित करने के लिए 24/7 STREAMING NETWORK LAUNCH किया है.

अंतिम शब्द

दोस्तों अगर आप ने पोस्ट को पूरा पढ़ा है तो मैं आप सब से आशा करता हूं की आप को ये पोस्ट ज़रूर पसंद आया होगा। क्योंकि मैंने इस आर्टिकल में आप को WWF का FULL FORM और WWF क्या है? इसके बारे मे विस्तार से बताने का कोशिश किया हूं। इसलिए आप से अनुरोध है की आप इस पोस्ट को आगे भी शेयर करें।

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment