आज में इस Post के माध्यम से आप लोगो को New Paytm Account Create करने के बारे में बताने जा रहा हूँ । जिससे आप अपने Phone या Computer द्वारा Paytm का New Account Create कर सकते है । और आप इस Paytm Account के द्वारा Digital Payment कर सकते है ।
Paytm क्या है ?
Paytm एक E-commerce Website है । Paytm की शुरुआत वर्ष 2010 Vijay Shekhar Sharma द्वारा की गयी थी । शुरुआत में यहाँ Mobile Recharge और Bill Payment की सुविधा थी । लेकिन अब यहाँ Mobile Wallet, और E-Commerce की सुविधा भी दी गयी है । जिसके द्वारा हम Digital Payment कर सकते है । Paytm का Use हम अपने Phone या Computer द्वारा कर सकते हैं ।
यदि एक बार आपने Paytm Details जैसेकि Credit Card, Debit Card आदि की जानकारी डाल देते है । तो आप कोई भी Transaction कर सकते है । जैसे कि- Movie Bus, Flight, Train, Gift Card, Amusement Park, Hotel, Events, Car & Bike और International Flight आदि की Booking कर सकते है । और आप Mobile Recharge, Bill Payment, Online Shopping, Balance Transfer, Taxi आदि का भाड़ा Payment कर सकते है ।
Computer द्वारा Paytm Account Create करें ।
Step 1. सबसे पहले आप अपने Browser में Paytm.Com Type करें । और Enter के Button पर Click करें । अब आपकी Paytm की Site का Page Open हो जायेगा । जिसमे आप Page के ऊपर Right Corner में Login /Sign Up के Button पर Click करें ।
अब एक New Window Open होगी । जहाँ पर Sign in Option पहले से Selected होगा । तो अब आप Sign Up के Option पर Click करें । अब नीचे एक Account Create करने का Form Open होगा । जिसमे आप अपनी Information को Add करें । तो आप सबसे पहले Option में आप अपना Mobile Number Type करें । यहाँ में आपको एक बहुत ही Important बात बताना चाहुगा। की आप यहाँ सिर्फ India का Phone Number Enter करें । क्योकि तभी आप Paytm में New Account Create कर सकते हैं ।
अब Next Option में आपको अपनी Email id Enter करे, या आप चाहे तो इस Option को छोड़ भी सकते है, क्योकि ये Optional है । अब आप Next Option में अपना एक Paytem Password चुने । अब नीचे दिए गए Check को Check करें । जिसमे लिखा होगा I hereby certify that I am 18 years of age. इसका मतलब है कि अगर आपकी उम्र 18 साल से काम है तो आप Paytm में अपना Account Open नहीं कर सकते । इसलिए Paytm में अपना Account Open करने के लिए आपको 18 साल का होना जरुरी है । अब आप नीचे Create your Paytm wallet के Buttion पर Click करें ।
Step 2. अब एक New Page Open होगा । जिसमे आपको आपके कुछ Details भरनी है । First Option में आपको एक OTP Code डालना है । जोकि आपको Paytem की Site के द्वारा आपके Phone पर Message के माध्यम से आया होगा । लेकिन यहाँ आप एक बात का ध्यान रखे कि ये OTP Code को आने में कुछ समय भी लग सकता है । तो अब कुछ समय तक Wait करें । और यदि आपका OTP Code कुछ समय बाद भी नहीं आया हो तो आप Resend OTP के Button पर Click करें । और जब आपका OTP Code आपके Phone में आजाये, तो आप इसे OTP Option में Type करें । अब आप नीचे अपना First name और Last name Type करे । इसके बाद आप नीचे अपना Gender Select करें । अब आप Create your Paytm wallet पर Click करे ।
Step 3. अब एक Window Open होगा । जिसमे वो आपसे कह रह ही कि Your Mobile Number Has Been Verified तो आप I,am,Yes के Button पर Click करे । अब पुनः एक Window Open होगा जिसमे आप Ok के Button पर Click करें । अब आपका Paytm में Account तैयार हो चुका है ।
Phone से Paytm Account Create करें ।
फ़ोन से paytm account create करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसकी मदद से आप आसानी से पीतं अकाउंट क्रिएट कर सकते है :
Step 1.
सबसे पहले आप अपने Phone के play Store में पहुंचकर । Paytm App को Download & Install करे । और इस App को Open करे । अब आपके Paytm का Page Open होगा । जिसमे आप अपनी Language Select करें । और नीचे Continue के Button पर Click करें । अब एक New Page Open होगा । अब आप Page में नीचे Create an Account के Button पर Click करें ।
Step 2.
अब एक New Page Open होगा । जिसमे आपके सामने एक Form Open होगा । जिसमे आप अपनी Information को Add करें । तो आप सबसे पहले Option में आप अपना Mobile Number Type करें ।
यहाँ मैं आपको एक बहुत ही Important बात बताना चाहुगा । कि आप यहाँ सिर्फ India का Phone Number Enter करें । क्योकि तभी आप Paytm में New Account Create कर सकते हैं ।
अब आप Next Option में अपना एक Paytem Password चुने । अब Next Option में आपको अपनी Email id Enter करे, या आप चाहे तो इस Option को छोड़ भी सकते है, क्योकि ये Optional है ।
अब आप नीचे Create a New Account के Buttion पर Click करें । अब एक New Page Open होगा । जिसमे आपको एक OTP Code डालना है । जोकि आपको Paytem की Site के द्वारा आपके Phone पर Message के माध्यम से आया होगा । लेकिन यहाँ आप एक बात का ध्यान रखे कि ये OTP Code को आने में कुछ समय भी लग सकता है । तो अब कुछ समय तक Wait करें । और यदि आपका OTP Code कुछ समय बाद भी नहीं आया हो तो आप Resend OTP के Button पर Click करें । और जब आपका OTP Code आपके Phone में आ जाये, तो आप इसे OTP Option में Type करें । और नीचे दिए गए Done के Button पर Click करें ।
Step 3.
अब एक NewPageOpen होगा जिसमे आप अपना Firstname और LastName डालें । इसके बाद आप अपना Date Of Birth Type करें । लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि यदि आपकी Date of Birth के हिसाब से आपकी उम्र 18 साल से काम है । तो आप Paytm में अपना Account Open नहीं कर सकते । इसलिए Paytm में अपना Account Open करने के लिए आपको 18 साल का होना जरुरी है । अब आप अपना Gender Select करें । और Create Account के Button पर Click करें ।
अब एक New Page Open होगा । जिसमे आपको एक 4 अंको का Pass Code दो बार Enter करना है । ये 4 अंको का Pass Code आपके आपके Paytm Account का Password भूल जाने पर Re-Cover Password का काम करेगा । इस Re-Cover Pass Code की Help के द्वारा आप अपने Paytm Account पर New Password लगा सकते है । तो अब आपका Paytm Account Create हो चुका है ।
मैं आशा करता हूँ कि ये Post आपको पसंद आया होगा । और यदि पसंद आया हो, तो इसे अपने Friends के साथ Share जरूर करे । और यदि आपको इस Post से Related कोई भी Question पूछना हो तो Comment box में Comment करके पूछ सकते हैं । और आपका हमारी इस Post पर आने के लिए धन्यवाद…….