Google Adsense Kya hai? हैलो ब्लॉगर्स, स्वागत है आप लोगो का हमारी एक और ब्लॉग पोस्ट में. दोस्तों, आप लोगो को मैंने अभी तक ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे source बताए हैं और उन्ही source में से एक है Google Adsense.
आज हम गूगल एडसेंस के बारे में बात करेंगे और जो visitor हमारे ब्लॉग में पहली बार आये है उन्हें हम detail से जानकारी देंगे जैसे: google Adsense kya hai? Google AdSense कैसे काम करता हैं, गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाये?
इंटेरनेट की दुनिया में ऑनलाइन पैसे कमाने का नया ट्रेंड बन चुका हैं, अगर आप भी एक ब्लॉगर या youtuber बनना चाहते है और पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Google Adsense के बारे में अच्छे से पता होना चाहिये।
एक बात का विशेष ध्यान रखे कि google adsense सभी वेबसाइट पर नही बल्कि केवल उन्हीं ब्लॉग या वेबसाइट में ही ads दिखाने की अनुमति देता हैं जो इनकी प्राइवेसी पालिसी को follow करते हो।
Google Adsense Kya Hai? (What is Google Adsense in hindi)
Google Adsense, Google का ही प्रोग्राम हैं जिसे 18 जून 2003 में पहली बार launch किया गया था, आज जितने भी बड़े ब्लॉगर्स लाखो रुपये कमा रहे हैं वह google adsense की वजह से ही कमा रहे हैं।
Google adsense जिसे आप हिंदी में विज्ञापन भी बोल सकते हैं, के द्वारा वेबसाइट publisher को पैसा मिलता हैं,
जिस प्रकार आप घर मे टेलीविज़न पर कोई मूवी, सीरियल या खेल इत्यादि से सम्बंधित प्रोग्राम देखते वक़्त अचानक विज्ञापन दिखने लगते हैं वो दरअसल कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार (promotion) करती हैं जिसके एवज में कंपनी पब्लिशर को पैसे देती है।
ठीक उसी प्रकार आप जब किसी भी वेबसाइट को open करते हैं और आपको उसी वेबसाइट में Ads यानी विज्ञापन देखने को मिलते हैं वो google adsense के द्वारा ही दिखाए जाते है इसे ही Google Ads कहते हैं
उदाहरण के लिए आप स्क्रीन शॉट देख सकते है।
Google Adsense केवल वेबसाइट में ही नही बल्कि Youtube में भी include होता हैं, आपने ध्यान दिया होगा कि जब वीडियो देखते वक़्त कुछ देर के लिए बीच में जो Ads आने लगते है वो google adsense के द्वारा ही आते हैं और इन्ही ads से लोगो की earning होती हैं।
मुझे आशा है कि आपको Google adsense kya hai समझ में आ गया होगा, अब बात करते है google adsense kaise kaam karta hai.
Google Adsense Kaise Kaam Karta hai?
Google इस दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं और google adsense ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफ़ॉर्म।
Google adsense से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से add कराना पड़ता हैं जिसके बाद google adsense की टीम आपके चैनल या वेबसाइट को चेक करती हैं कि आपकी वेबसाइट या चैनल उनके नियमो का पालन करती हैं या नही।
यदि आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल google adsense के नियमो का पालन करती हैं तो adsense की टीम आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दे देगी।
Google adsense विश्व का सबसे विश्वसनीय प्लेटफॉर्म हैं इसलिए इससे जुड़ने में किसी भी प्रकार का रिस्क नही रहता हैं।
गूगल एडसेंस कैसे काम करता हैं? कंपनी अपने किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए वह गूगल को पैसे देती हैं ताकि उनका प्रोडक्ट ऑनलाइन लोगो की नजर में पहुँचे और उनके प्रोडक्ट का प्रचार हो।
इसके बाद गूगल उन्ही कंपनियों के प्रोडक्ट्स को आप लोगो की वेबसाइट पर दिखाता है लेकिन ये विज्ञापन केवल उन्ही लोगो की वेबसाइट पर दिखाया जाता है जिन्हें google adsense का approval मिला हो।
जब कोई visitor किसी भी वेबसाइट पर दिखाए गए विज्ञापन पर क्लिक करता है तो adsense आपको कमीशन के रूप में पैसे देता हैं।
आपको बता दे कि google adsense से कमाई करने वाले ब्लॉगर या youtuber को 100% रकम नही मिलती है बल्कि गूगल एडसेंस आप लोगो के द्वारा भी खुद पैसे कमाता हैं, 32% गूगल adsense और 68% आपको मिलता हैं।
अब तक आपने Google adsense kya hai और google adsense kaise kaam karta hai समझ लिया है अब बात करते है adsense से पैसे कमाने की.
Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye?
Google adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास खुद की एक वेबसाइट या youtube चैनल होना चाहिये।
अगर आप एक youtuber भी है फिर भी आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए क्योंकि इससे ब्रांड वैल्यू बढ़ती हैं।
चिंता मत करिए यदि आपके पास बजट नही है और किसी भी प्रकार की knowledge नही है तो भी आप बहुत आसानी से free में वेबसाइट बना सकते हैं, free वेबसाइट बनाने के लिए आप नीचे दी गयी पोस्ट को पढ़ें।
एक बार आप अपना ब्लॉग बना लेते हैं उसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए यानी गूगल में आपकी पोस्ट जल्दी से जल्दी रैंक हो इसके लिए ब्लॉग बनाने के बाद और अपनी पहली पोस्ट को लिखने से पहले यह पोस्ट जरूर से जरूर पढ़े, यह पोस्ट आपके ब्लॉग को जल्दी रैंक करने में मदद करेगी।
जब आप अपने ब्लॉग में थोड़ा बहुत ट्रैफिक ले आते है तब आपको अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस से जोड़ना पड़ेगा, इसके बाद आप गूगल एडसेंस से पैसे कमा पाएंगे।
Google Adsense se Payment Kaise Aayegi?
आप लोग भी यही सोच रहे होंगे न कि अभी तक google adsense kya hai? और google adsense kaise kaam karta हैं, तथा google adsense se paise kaise kamaye के बारे में तो समझ गए लेकिन google adsense से पैसे आपके पास कैसे आएंगे?
यहाँ चिंता करने की कोई बात नहीं है, जब आप google adsense में अपना account बना लेते हैं तब आपको एडसेंस एकाउंट में अपने बैंक की detail, pan card से रिलेटेड जानकारी भरनी होगी इसके बाद आपका एकाउंट create हो जाएगा।
इसके बाद गूगल adsense में अपनी वेबसाइट को add करके review करने के लिए सबमिट करना पड़ेगा इसके बाद adsense की टीम आपकी वेबसाइट को चेक करेगी।
जब आपको google adsense का approval मिल जाएगा तब आपकी वेबसाइट में विज्ञापन दिखने लगेंगे।
Google adsense के अप्रूवल के बाद आपके एडसेंस account में $ डॉलर में रकम दिखने लगेगी जैसे जैसे विजिटर आपके विज्ञापन में क्लिक करते जाएंगे वैसे वैसे आपके adsense के dashboard में $ डॉलर की रकम जुड़ती जाएगी।
एक बार Adsense account में जब $100 हो जाएंगे तब आप अपने एडसेंस account से अपने बैंक खाते में पैसे भेज पाएंगे।
लेकिन रुकिए, आपका google एडसेंस अभी verified नही हुआ है, गूगल एडसेंस एकाउंट आपका तब verified होगा जब गूगल एडसेंस की तरफ से आपके home address पर Verify PIN भेजेगा.
Google Adsense Verification PIN Kab aur Kaise Aayega?
अपने एडसेंस एकाउंट से बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए हमे 1st time वेरिफिकेशन पिन कोड की जरूरत पड़ती है बिना वेरिफिकेशन कोड के आप अपने बैंक खाते में पैसे कभी भी transfer नही कर पाएंगे फिर चाहे आपके adsense खाते में $2000 ही क्यों न हो।
जब आप adsense की तरफ से भेजे गए पिन कोड को अपने adsense account में डालकर verify कर लेते हैं उसके बाद आप $100 होने पर अपने बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं।
Note: Adsense account बनाते समय जल्दबाजी न करे उसे ध्यानपूर्वक भरे और सही सही जानकारी भरे जैसे: नाम, पता, pan नंबर, अन्यथा आपका payment रुक सकता हैं।
तो दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको अब Google adsense kya hai और यह कैसे काम करता हैं, google adsense से paise कैसे कमाये इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगें।
हमारी अगली पोस्ट में google adsense ka approval कैसे लेते है इसके बारे में मास्टर तकनीक बताऊँगा तो इसके लिए तैयार रहे और हमारे ब्लॉग को join जरुर कर लें।
यदि आपके पास 3 सेकंड का समय हो तो कृपया इसे अपने सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें ताकि आप दूसरों की भी मदद कर सकें।