Latest Posts
Loading...

BLOG क्या है और BLOGGING के क्या फायदे हैं ?

BLOG क्या है और BLOGGING के क्या फायदे हैं ?

BLOG क्या है और BLOGGING के क्या फायदे हैं ?

Blog क्या है (Blog kya hai) आज के समय में काफी सारे लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि आजकल हर कोई इंटरनेट से जुड़ा है |और कई लोग इंटरनेट के जरिये पैसे कैसे कमाया जाता हैं ? इसके बारे में भी गूगल पर सर्च करते रहते हैं |

Read also


content marketing kya hai

Content Marketing क्या है और क्यों जरुरी है...

social media marketing kya hai

Social Media Marketing क्या है और इसके क्या...

Blog Kaise Likhe , SEO friendly post कैसे

Blog Kaise Likhe , SEO friendly post कैसे...

वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन Blogging सबसे विश्वसनीय तरीका है | और इसलिए आज के इस पोस्ट के जरिये मैं आपको Blog kya hai और Blogging करने के क्या -क्या फायदे हैं इसके अलावा आप कैसे Blogging से पैसे कमा सकते हो इसके बारे में पुरे विस्तार से बताने वाला हूँ |

Blog क्या है

ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह ही online content publishing platform होता है जहाँ पर हर प्रकार की जानकारी व खबर लोगो की सहायता के लिए publish की जाती है जिसकी सहायता से कोई भी अपनी इच्छानुसार जानकारी प्राप्त कर सकता है । 

blog क्या है व ब्लॉग्गिंग के फायदे

अगर हम आम भाषा में ब्लॉग को समझने का प्रयास करें तो ये मान लीजिए की ब्लॉग ऑनलाइन की दुनिया में एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से हमे अपने सवालों का जवाब मिलता है |

जैसे की अगर हमे किसी चीज़ के बारे में जानकारी लेनी होती है तो हम Google पर जाकर अपने सवाल को टाइप करते हैं और Google अपने सर्च रिजल्ट में उन्ही सभी ब्लॉग पोस्ट के लिंक लेकर हमे दिखा देता है जो हमारे सवाल के बेहतर तरीके से जवाब दे सकते हैं |

दोस्तों 99% जब आप गूगल या किसी भी सर्च इंजन में जाकर किसी चीज़ के बारे में जानकरी लेना चाहते हो या फिर कोई सूचना आपको चाहिए होती है तो गूगल के जरिये आप किसी न किसी ब्लॉग पर ही जाते हो और आपको अपने सवालों या query का जवाब पोस्ट के जरिये मिलता है |

Blogger कौन होता है

जो व्यक्ति पुरे Blog को create करता है ,फिर उसे maintain करता है, उस पर पोस्ट लिखता है और फिर ब्लॉग को प्रमोट करता है उस व्यक्ति को Blogger कहते हैं |

Blogging क्या है

Blog के अंदर जितना भी आप काम करते हो Blog maintain,Blog post लिखना और Blog को प्रोमोट करना ये सब Blogging होता है |

Blog Post और pages में क्या अंतर होता है

अभी तक आपने Blog क्या है ये तो जान ही लिया है लेकिन Blog के बारे में नए ब्लॉगर को जिस चीज़ को लेकर सबसे ज्यादा उलझने रहती है वो है की Posts और pages में क्या अंतर होता है |

Blog Post निरंतर अपडेट होते रहते हैं जैसे की आपने कोई पोस्ट लिखा तो वो सबसे ऊपर चला जायेगा और जो उससे पुराना होगा वो उससे नीचे, इस प्रकार क्रम चलता रहता है |

जबकि Pages बिलकुल Static होते हैं जो बदलते नहीं हैं जैसे आपने about me का कोई पेज बना लिया तो उसे अब आपको बार -बार अपडेट नहीं करना पड़ेगा वो स्थिर हो चुका है |

Blog और Website में क्या अंतर है-Difference between blog and website in hindi

ब्लॉग और वेबसाइट दोनों लगती जरूर एक जैसी हैं पहले लेकिन दोनों में अंतर होता है | जैसे की – वेबसाइट बहुत सारे वेबपेजों का एक कलेक्शन होता है जो स्थिर रहते हैं जबकि ब्लॉग पर पोस्ट होते हैं और जैसे-जैसे पोस्ट अपडेट होते रहते हैं तो नये पोस्ट ऊपर और पुराने नीचे चले जाते हैं |

For Example : जैसे आप Amazon.in को ले लीजिए ये एक वेबसाइट है जहाँ आपको अलग -अलग category से रिलेटेड पेज देखने को मिलते हैं |

तो वही आप AajTak की न्यूज़ वेबसाइट है जिसे हम Blog कहेंगे जिसमे हर नई न्यूज़ या आर्टिकल ऊपर आते रहते हैं और पुराने आर्टिकल पीछे चले जाते हैं |

Blog को अमूमन किसी एक व्यक्ति या फिर छोटे टीम द्वारा ही चलाया जाता है जहाँ वो Blog पर एक conversational style में information देते हैं |

Blogging के फायदे

चलो ये सब तो जान लिया Blog के बारे में लेकिन इससे हमे फायदा क्या होगा? अब ये जानते हैं –

benefits of blogging

1 – आप पैसा कमा सकते हो

सबसे पहला फायदा तो यही है Blog बनाने का, की आप पैसा कमा सकते हो, जी हाँ, आप अपने Blog से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो कैसे? ये मै आपको इसी पोस्ट में आगे बताने वाला हूँ, Blogging से आज के समय में already काफी सारे लोग काफी पैसा कमा भी रहे हैं |

2 – ऑनलाइन अपनी एक पहचान बना सकते हो

जैसे की मैंने बताया की Blog का मतलब है की आप ऑनलाइन लोगों को किसी निश्चित विषय के बारे में जानकारी दे रहे हो |

मतलब उनकी मदद कर रहे हो जैसे की किसी को अच्छे डिमांडिंग करियर ऑप्शन के बारे में जानना है और अपने ब्लॉग पर उससे रिलेटेड आर्टिकल लिखा है उसने उसे पढ़ा और उसको जानकारी मिल गयी तो उसकी मदद हो गयी तो लाजमी है की वो आपको फॉलो भी करेगा और दोस्तों को भी आपके ब्लॉग के बारे में बताएगा | तो इसे आपको लोग जानने लगेंगे आपकी एक पहचान बनना शुरू हो जाती है| जैसे की हम आज के समय में Harsh Agarwal,Neil Patel आदि लोगों को जानते हैं |

3 – आपको नया कुछ सीखने को मिलेगा

Blogging में सिर्फ लिखना ही नहीं बल्कि आपका पोस्ट बहुत सारे लोगों तक पहुचें उसके लिए ऑनलाइन मार्केटिंग,Blog creation आदि बहुत कुछ सीखने होती है साथ ही जो आपका ब्लॉग niche है उस पर भी आपको अपडेट रहना पड़ता है|

तो काफी कुछ नया सीखने को आपको blogging के दौरान मिलता है |

Blog बनाने के लिए क्या -क्या चाहिए

दोस्तों मैंने आपको blogging के फायदे भी बता दिए तो अब आपके मन में ये भी जानने की इच्छा ज़रूर होगी की एक Blog बनाने के लिए हमे क्या -क्या चीज़ की जरुरत होगी |

read this : wordpress ब्लॉग कैसे बनाये – step by step guide

1 – Laptop और Internet

सबसे पहले तो Blogging के लिए आपके पास कोई Laptop या Computer होना ज़रुरी है | काफी सारे लोग पूछते हैं की क्या हम smartphone से भी Blogging कर सकते हैं ? ज़रूर कर सकते हो लेकिन उससे आपको बिलकुल भी लिखने में comfort महसूस नहीं होगा इसलिए मै आपको Laptop या computer ही recommend करूँगा |

और इंटरनेट की जरुरत आपको हमेशा पड़ेगी जब भी आप ब्लॉग में काम करेंगे और ये आजकल हर किसी के पास होता ही है इसका कोई issue नहीं है |

2 – Topic

सबसे पहले आपको ब्लॉग्गिंग में एक टॉपिक का चुनाव करना होता है की आप ऑनलाइन किस टॉपिक पर लिखना चाहते हो | आप किस विषय की जानकारी रखते हो या फिर आपको किस चीज़ में रूचि है | ये सब आपको Blog बनाने से पहले सोचना होता है |

3 – Web Hosting और Domain

आपको दो चीज़ों की और जरुरत पड़ती है, एक Web Hosting जो आपको buy करनी पड़ती है और दूसरा Domain name इसे भी आपको खरीदना ही पड़ता है |

दोस्तों अगर आपको web hosting और Domain Name के बारे में ज्यादा जानना है तो मै अपने पुराने पोस्ट के लिंक यहाँ पर शेयर कर रहा हूँ आप उन पर visit करके जान सकते हैं |

4 – Dedication और patience

दोस्तों Blogging में जो दो चीज़ की सबसे ज्यादा जरुरत होती है वो हैं आपकी इच्छा शक्ति की आप अपने टॉपिक को लेकर कितने dedicated हैं क्योंकि Blogging से पैसे कमाने में आपको टाइम लग सकता है लेकिन मेहनत आपको हर रोज़ करनी पड़ती है |

दूसरा आपके अंदर धैर्य होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि Blogging में रिजल्ट कभी भी एक,दो दिन में नहीं बल्कि महीनों या सालों में मिलता है इसलिए कुछ टाइम Blogging करने के बाद उसमे कुछ आपको नहीं मिल रहा इस वजह से छोड़े ना, बल्कि आप क्या ग़लती कर रहे हो उस पर काम करें और धैर्य रखें |

Blog बनाने में कितना खर्च आता है

जैसे की आपको मैंने पहले बताया की Blogging आपके लिए एक बिज़नेस की तरह ही है | लेकिन आपको इसमें कोई बहुत बड़ा investment करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है |

हालांकि दोस्तों आप Blogger.com और WordPress.com पर फ्री में भी अपना Blog स्टार्ट कर सकते हो लेकिन उसके लिए मैं आपको बिलकुल भी नहीं कहूँगा खासकर तब जब आप blogging  को एक प्रोफेशन के तौर पर देखते हो |

अब जहाँ तक बात Blog पर खर्च की है तो बहुत ही थोड़ा सा है आपको Domain ,Webhosting और paid theme खरीदना होता है और ये सब आपके 10 हज़ार के अंदर तक आराम से आ जाता है |

Blogging से पैसे कैसे कमाये

काफी सारे लोगो ये जानना चाहते हैं की चलो हमे पता चल गया की Blog ये है, हमने Blog बनाने का सोच भी लिया तो हम कब और कैसे Blogging से पैसे कमा सकते हैं?

दोस्तों जहाँ तक बात है की आप Blogging से कब पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं ? तो उसका जवाब ये है की जब आपके Blog पर करीब 30 आर्टिकल हो जाये और लगभग 1000 -1500 per day का ट्रैफिक हो और आपका traffic google से भी आता हो तब आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हो |

अब सवाल है की Blogging से पैसे कैसे कमाये तो इसके दो main तरीके हैं –

1 – Google Adsense

2 – Affiliate Marketing

1 – Google Adsense

सबसे पहले आपको थोड़ा Google Adsense के बारे में बता देता हूँ | ये Google का एक प्रोडक्ट है | जो basically एक Advertisement placement service है जो ज्यादातर हम जैसे Blogger को अपने Blog पर Ad provide करता है

और जब भी कोई विजिटर हमारे Blog पर आकर उस Ads पर क्लिक करते हैं तो उसका 40% Google रख लेता है और बाकी हम ब्लॉगर को दे देता है | और Basically वो पूरा amount कितना होगा ये depend करता है की उस Ads का cpc कितना है |

तो कुल मिलाकर जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया था की आप करीब 30 पोस्ट लिखो और आपके ब्लॉग पर हज़ार के आस -पास ट्रैफिक आने लगे तो आप GoogleAdsense के लिए apply करे और जब कुछ दिन बाद आपका request approve की आपको mail आयेगी तब आप ब्लॉग पर Ad लगाकर पैसे कमा सकते हो |

2 – Affiliate Marketing

ये एक commission based programe होता है | बहुत सारी बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए एक Affiliate programme चलाती हैं |

जिसे हम जैसे ब्लॉगर ज्वाइन कर सकते हैं और फिर वहां पर अकाउंट बनाने के बाद हमे वो अपने प्रोडक्ट के बैनर का code देते हैं जिसे हमे अपने Blog पर लगाना होता है| और जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर आकर उस बैनर पर क्लिक करके उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कोई प्रोडक्ट buy करता है तो उसका जो fixed कमीशन होगा वो आपको मिलता है |

For Example : मैंने Hostgator द्वारा चलाये गए Affiliate programme को ज्वाइन कर लिया और उसने अपने hosting और domain से रिलेटेड बैनर कोड मुझे दिए जिसे मैंने अपने Blog के sidebar या पोस्ट के बीच में लगा दिया | अब जो विजिटर मेरे ब्लॉग पर आएँगे उनमें से किसी ने उन बैनर पर क्लिक करके Hostgator से कोई Web Hosting या Domain ख़रीद लिया तो मुझे कुछ कमीशन मिलेगा जो Hostgator ने पहले से ही फ़िक्स किया होगा |

अंतिम शब्द

दोस्तों मुझे पूरी आशा है की मेरे इस पुरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से जानकारी मिल ही गयी होगी की Blog क्या है और Blogging से आपको क्या फायदा होगा |

अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे इस पोस्ट या फिर हमारे ब्लॉग के बारे में है तो आप हमे comment करके बता सकते हैं |

और साथ ही ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड ऐसी ही अहम जानकारी के लिए हमारे Newsletter को subscribe करें और हमे हमारे facebook page पर भी follow करें |