Latest Posts
Loading...

website के लिए free Link building कैसे करे ?

website के लिए free Link building कैसे करे ?

website के लिए free Link building कैसे करे ?

link building क्या है ? यह SEO का एक इम्पोर्टेन्ट  पार्ट है जिसमे हमे अपनी website के लिए किसी external website से link प्राप्त करने होते है क्योंकि कोई भी सर्च engine उस website को खासतौर पर  तव्वजो देता है अपने search engine results में जिस website की link popularity अधिक होती है  और जितने अधिक links आपके  किसी website पर होते है उतने ही अधिक चांसेस होते है कि आपकी website को search engine बार बार visit करता है और अगर आपकी website regular अपडेट होती है तो वो अपडेट भी सर्च engine जल्दी से जल्दी अपडेट करता है इस वजह से आपकी website को ranking में फायदा होता है।

Read also


BLOG क्या है और BLOGGING के क्या फायदे

BLOG क्या है और BLOGGING के क्या फायदे...

content marketing kya hai

Content Marketing क्या है और क्यों जरुरी है...

social media marketing kya hai

Social Media Marketing क्या है और इसके क्या...

Link building के तरीके :

लिंक बिल्डिंग के बहुत सारे तरीके है और कुछ लोग अपनी website की जल्दी से जल्दी link building के लिए कुछ paid service लेते है जिसमे उनको बहुत सारी websites से लिंक देने का लालच दिया जाता है लेकिन आपको ध्यान में रखना आवश्यक है कि कोई भी website search engine में कैसे रैंक करती है यह निर्धारन करने के लिए केवल यही एक factor नहीं है क्योंकि कुछ जानकर ये मानते है कि कोई website search engine में कैसे परफॉर्म करती है इसके निर्धारण के लिए कम से कम 200 factor ऐसे है जिनको सर्च engine का अल्गोरिथम चेक करता है ऐसे में आप spam website से लिंक लेते है तो आपको फायदे की जगह नुकसान ही होता है क्योंकि यह भी मायने रखता है कि –

link building करते समय क्या ध्यान रखे ?

जिस website से आपको लिंक मिल रहा है वो website की quality कैसी है और क्या वो website आपकी website की category की है या नहीं ऐसे में किसी भी website से आपकी website के लिए लिंक लेना आपकी website के लिए फायदे का नहीं घाटे का सौदा हो सकता है।

अगर आप किसी ऐसी website से लिंक होती है जिसकी category आपकी website की नहीं है तो आपकी वेबसाइट के ल्लिये यह कोई कम की नहीं है। ईसलिए हमेशा link building में आपको ये बात ध्यान में रखनी आवश्यक है कि जो website आपको लिंक कर रही है वो आपके category की है और वो खुद भी अच्छी quality की हो और सर्च engine की guideline का पालन करती हो तभी वो website आपकी website की ranking में फायदेमं हो सकती है और उस से लिया हुआ लिंक भी |

गूगल उन सभी सस्ती quality की website से लिए हुए लिंक को स्पैम मानता है जो आपकी category की नहीं है ऐसे में जरुरत से अधिक समझदारी आपकी website पर negative इम्पैक्ट दे सकती है |

read also :

  1.  seo क्या है और कैसे करे ?
  2.  search engine कैसे काम करता है ?

link building in hindi

Link Popularity in hindi – लिंक पॉपुलैरिटी को सही तरीके से कैसे बढ़ाएं

वैसे तो इसके बहुत सारे तरीके है जो आपको कंही से सीखने को मिले होंगे या फिर अपने खुद अपने अनुभव से जानकारी हासिल की होगी लेकिन फिर भी हम आपको कुछ प्रभावशाली तरीके आपको बता रहे है जिस से आपको link popularity एक proper method से बढाने में मदद मिल सकती है तो चलिए इस बारे में जानते है |

Free method for link building :

  1. अपनी website को सभी तरह के लोकप्रिय सर्च engine है उनमे सबमिट कर सकते है लेकिन ध्यान रखें आपको manual submission करना सही होता है कुछ website जो ऑटो submission का दावा करती है और आपसे भुगतान लेती है उन तरह की website और उस तरह के दावों से दूर ही रहें |
  2. dmog.org, yahoo.com या फिर कुछ और अन्य ओपन blog directory को देखें जो लोगो में अधिक popular होती है उस बारे में थोड़ी रिसर्च करें और उनमे अपने blog को सबमिट कर सकते है | उनमे अगर आपकी website लिस्ट होती है तो ना केवल search engine की ranking में सुधार होता है बल्कि उन directory को इस्तेमाल करने वाले लोग भी आपकी website पर visit करते है |
  3. इस बारे में हम पहले ही बात कर चुके है कि अगर आपका content high quality का है तो लोग जो उस टॉपिक पर लिख रहे है और आपकी website पर वो विषय पहले से मौजूद है तो लोग अपनी website पर आपका content लिंक कर सकते है और यह सबसे नेचुरल तरीका है अपनी website के लिए links हासिल करने का इसलिए कोशिश करें कि आपकी website पर natural और अच्छी quality का content हो ताकि लोग उसे लिंक करें |
  4. जो लोग पहले से blog चला रहे है उनके साथ रिलेशन बनके रखे ताकि वो लोग अपनी website पर आपकी website का लिंक दें और साथ ही एकतरफा लिंक जो होता है वो ज्यादा value रखता है उस links के मुकाबले जो दोनों तरफ से होते है |
  5. link exchange program में भी आप हिस्सा ले सकते है और कुछ वो website जिनकी category आपकी website से match करती हो उन website से आप लिंक exchange कर सकते है | लेकिन ध्यान रखे आपकी website और उनकी website एक ही category से होनी चाहिए तभी आपको उसका फायदा होगा | unmatched website से लिंक exchange का कोई फायदा नहीं होता है |
  6. अगर आप किसी forum पर contributor है और वंहा लिंक डालने को लेकर कोई restrictions नहीं है तो आप अपनी website का लिंक वंहा भी दे सकते है |
  7. किसी bookmark website पर भी आप लिंक दे सकते है जैसे DIGG और slashdot लेकिन ध्यान रखें कि आजकल कुछ website में link building को लेकर बहुत strict policy है इसलिए सबसे पहले उनकी स्पैम policy भी पढ़ लें |
  8. अगर आपको थोड़ी जानकारी हो अपनी website के लिए discussion forum बना सकते है ताकि आपकी website के माध्यम से लोग अधिक से अधिक जुड़ें |
  9. कोशिश करें आपकी website पर आने वाला visitor आपकी website से अधिक से अधिक समय तक जुडा रह सके और यह तभी संभव है जब आपकी website पर content को सही तरीके से पेश किया गया है इसलिए category ,tags और रिलेटेड पोस्ट को सही से मैनेज करें |

paid method for link building :

free के अलावा कुछ और माध्यम है जिसके द्वारा आप link building को कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको अपनी जेब कुछ ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि वो paid माध्यम है चलिए उस बारे में थोड़ी बात करते है –

  • किसी अच्छी website जो आपकी website की category की हो आप आप पर अपनी website की ad दे सकते है या फिर link के लिए स्पेस खरीद सकते है |
  • Google adwords program में शामिल हो कर अपनी website के लिए traffic ले सकते है |
  • इसके अलावा भी कुछ अन्य आप्शन है और विज्ञापन के जरिये आप अपनी website पर traffic बढ़ा सकते है जिसके जरिये आप अपनी link popularity भी बढ़ा सकते है |

तो ये है कुछ माध्यम जो आपकी link building में मदद कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए आप किसी expert की भी राय ले सकते है |

तो ये है link building tutorial in hindi के बारे में कुछ Hindi में जानकारी और अधिक जानकारी और पोस्ट ईमेल से प्राप्त करने के लिए आप हमारी website के newsletter को ज्वाइन कर सकते है जिस से हर एक नई post का notification आपको मिल जायेगा ।

अगर आपको यह post helpful लगी है तो क्रप्या इस आर्टिकल को अपने दोस्तों या फिर अपने social media platform पर जरुर share करे और हमें support करे ।