Adsense approval के लिए क्या जरुरी है ?

Google adsense: अगर आप blogging कर रहे है या फिर करने का सोच रहे है तो आप adsense के बारे में तो जरुर जानते होंगे | अगर किसी को नही पता है तो तो बता दू की adsense ही वह माध्यम है जिससे ब्लॉगर earning करता है या फिर यह गूगल का advertisement प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से google advertisement को आपकी वेबसाइट, application या फिर youtube में ads show करता है और आपके कंटेंट की cpc रेट के अनुसार आपको pay करता है |

आज के टाइम आप बहुत सारे तरीके से online earning कर सकए है जैसे short video app से, youtube से, social media से लेकिन आप एक ब्लॉग बनाकर adsense approve करके ads दिखा कर भी अच्छा खासा पैसा बना सकते है |अपनी website या application में advertisement show करवाने के लिए पहले आपको इसके लिए google adsense approval लेना होता है जिसके बाद ही आप adsense के ads अपनी वेबसाइट पर दिखा सकते हैं और earning कर सकते है |

आज में इस artical में आपको बताने वाला हु की आप अपनी वेबसाइट के लिए पहले attempt में ही adsense का approval कैसे ले सकते है और adsense aprrov lene ke liye कौन कौन सी adsense minimum requirment है जिन्हें पूरी करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है |

adsense approval kaise le

आपकी Age 18 या उससे ज्यादा होनी चाहिए

बहुत सारे ब्लॉगर सबसे बड़ी गलती यही करते है की वो सभी adsense की शर्तो का पालन तो करते है लेकिन फिर भी उनको approval नही मिलता है जिसका एकमात्र कारण उनकी कम age होता है | अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आपको adsense का approval नहीं मिल सकता | इसके लिए कम से कम उम्र 18 साल होना अनिवार्य है |

अगर आपकी उम्र अभी 18 साल नहीं हुई है तो अपने पिताजी या फिर घर के अन्य सदस्य के नाम पर adsense approval ले सकते है लेकिन आपको धयान रखना होगा की आपकी ईमेल में भी 18 साल की उम्र होनी चाहिए इसके लिए आप अपने फॅमिली मेम्बर के नाम से ही new ईमेल बनाये और उसके नाम पर ही adsense approve करवाए |

अगर आप की आगे 18 साल हो गई है लेकिन आपकी ईमेल में 18 साल नहीं है या फिर गलत DOB भरी हुई है तो निचे दिए गए photo के अनुसार ठीक कर सकते है :

how to change age in email

Domain age कम से कम 1 महिना हो

वैसे तो adsense approval के लिए कोई minimum domain age फिक्स नहीं है क्योकि बहुत सारे event blogger केवल 10 या 15 दिन में ही adsense के लिए रिक्वेस्ट कर देते है और उनको इसका approval भी मिल जाता है | लेकिन फिर भी आपको अपने डोमेन की age 1 या 2 महीने होने के बाद ही adsense के लिए apply करे |

कई बार अगर आपने जल्दी ही adsense के लिए apply कर दिया है तो हो सकते है की आपकी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया जाये या फिर उस पर ध्यान ही न दिया जाये |

Top Level Domain का ही उपयोग करे

कई बार बहुत सारे beginner ब्लॉगर अच्छा domain लेने में गलती कर देते है और वो सस्ते के चक्कर में tld डोमेन नहीं लेते है जिसके कारण उनको या तो adsense का approval नहीं मिल पता या फिर इसके लिए बहुत ज्यादा परिश्रम करना पड़ता है |

top level domain जैसे .com, .net, .org, .in आदि को गूगल ज्यादा ट्रस्ट करता है अन्य डोमीन की तुलना में अत: आपको जब भी डोमेन लेना हो तो इनमे से ही किसी डोमेन को लेना चाहिए |

अगर आप .tk, .pk जैसे डोमेन लेते है तो हो गूगल in पर कम ट्रस्ट करता है जिसके कारण हो सकते है की आपको adsense approval न मिले | कई बार moz भी इस प्रकार के डोमेन को बिना कारण ही spam स्कोर दे देता है जिसके कर्ण हो सकते है आपकी रंकिं भी डाउन हो जाये और आपकी earning भी बंद हो जाये |

Content plagiarism free होना चाहिए

plagiarism free content का matlab है की आपका कंटेंट unique होना चाहिए वह किसी अन्य ब्लॉग के कंटेंट से मैच नहीं होना चाहिए | adsense approve करने के के लिए सबसे जरुरी है की आप जो भी content अपने blog पर लिख रहे है वो quality content होना चाहिए जो कम से कम 1500 word का तो होना जरुरी है | जब भी आप कोई post लिखते है तो उसका plagiarism चेक करने के लिए plagiarism tool duplichecker का इस्तेमाल कर सकते है जहा से आप अपने कंटेंट का plagiarism चेक कर सकते है और उसे change कर सकते  है |

अगर आपने किसी का content copy करके अपने ब्लॉग पर publish कर दिया है और बाद में adsense approval लेना चाहते है तो यह आपको कभी नहीं मिल सकते है क्योकि google सदैव original content को प्रोटेक्ट करता है और अगर आप उसको कॉपी करते है तो हो सकते है की आपके ब्लॉग पर menual action या फिर copyright strike आ सकती है |

website basic page setup होना चाहिए

अगर आपने वेबसाइट बनाई है है तो उस पर basic page जैसे contact us, about us, privacy policy को सेटअप करना न भूले क्योकि इस वक्त google adsense ने इन pages को किसी वेबसाइट के लिए mandatory कर दिया है | google मानता है की जिन वेबसाइट में ये pages नहीं है वो एक spam website होती है क्योकि उससे owner का कोई पता नहीं होता |

इसलिए अगर आपकी वेबसाइट में ये पेज नहीं है तो adsense apply करने से पहले इनको बनाना न भूले और अपने वेबसाइट के footer या फिर main menu में इनकी लिंक place करे |

  • contact us – इस पेज में आपको एक contact form का इस्तेमाल करना होता है जिससे की user किसी भी कारण से आपसे संपर्क करना चाहते है तो वो इसके माध्यम से आपसे contact कर सके |
  • about us – अपने बारे में उसे को बताने के लिए about us पेज होना जरुरी है जिससे की उसे आपकी profile जा सके और आपके social प्लेटफार्म पर आपसे connect हो सके |
  • privacy policy – इस पेज में आपको उसे की privacy की शर्तो का उलेख करना होता है |
  • disclaimer – इस पेज में आपको अपने ब्लॉग की किर्या विधि के बारे बताना होता है |
  • cookies notice board – अगर आप उसे की information का use उसे advertisement दिखने के लिए कर रहे है तो कूकीज notice बनाना जरुरी है |

अच्छा user interface बनाये

अपने blog का layout अच्छा होना जरुरी है | ब्लॉग के सभी pages में silo structure होना जरुरी है | सभी pages जैसे home page, post पेज आदि में navigation सेटअप होना चाहिए जिससे user को next पेज में जाने में आसानी हो |

home page, archive page और post page में widget की सहायता से सम्बंधित post, page और social share के option होने चाहिए और post पेज को ज्यादा आसन बनाने के लिए उसमे post navigation होने चाहिए |

blog में heading और कंटेंट की visibility सही से होनी चाहिए जिससे इनमे आसानी से difference किया जा सके | इसके आलावा आपके कंटेंट में फॉण्ट size 16px से कम नहीं होनी चाहिए इससे कम होने पर आपके ब्लॉग की visibility कम हों जाएगी |

ब्लॉग की loading speed अच्छी होनी चाहिए इसके लिए निम्न बाते ध्यान में रखनी होगी :

  • अपने ब्लॉग के लिए एक light weight theme का उपयोग करे जैसे generatepress, astra, ocean-wp आदि |
  • good hosting उपयोग करे जिसका response time कम हो | अगर आप beginner है तो hostinger का इस्तेमाल कर सकते है |
  • लोड request कम करने के लिए एक catch प्लगइन का lightspeed catch का इस्तेमाल करे जिससे आपके ब्लॉग में http request कम हो जाएगी और कंटेंट जल्दी लोड होगा |
  • statics file के लिए cdn का उपयोग kre जिससे आपके ब्लॉग response टाइम में कमी आएगी |

यह भी पढ़े : SEO क्या है और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते है ?

Adsense supportable language का ही उपयोग करे

अगर आपका ब्लॉग कंटेंट की language adsense support नहीं करता है तो आपको कभी भी adsense approval नहीं मिल सकता | इसके लिए आपको किसी एक language को select करना होगा जिसे adsense support करता हो जिसकी लिस्ट आप यहा देख सकते है – adsense language 

आपका content अगर हिंदी भाषा में है तो आपको उस पर english में नहीं लिखना चाहिए इससे adsense आपको approval नहीं देगा | approval लेने के लिए आपका ब्लॉग केवल एक ही भाषा में होना चाहिए और उसमे कम से कम error होना चाहिए |

dedicate विषय पर ही blogging करे

गूगल में रैंक पाने व adsense approval पाने के लिए आपका ब्लॉग विषय निश्चित होना चाहिए जैसे आप technology के बारे में आर्टिकल लिख रहे है तो उस पर health से related post नहीं करने चाहिए | इससे गूगल आपके ब्लॉग विषय को नही जन पता और इससे आपकी ranking भी down हो जाएगी और आपको adsense का approval भी नहीं मिलेगा |

अगर आप blogging पर लिख रहे है तो उस पर blogging की अलग category बनाये और और हो सकते तो उस पर blogging से रेलातेधि post करे |

social profile बनाये

अगर आप facebook, tweeter, instagram से अपने blog पर ट्रैफिक लेट है तो उनकी लिंक आपके ब्लॉग में अवश्य डाले डाले जिससे आपकी चपक रेट भी अछि बनी रहे और गूगल को आपके social नेटवर्क का भी knowledge रहे |

एसा करने से गूगल में आपके ब्लॉग का ट्रस्ट बढ़ जाता है जिसका एकमात्र फर्क आपकी रैंकिंग पर पड़ता है और इससे user को भी आपके social अकाउंट से जुड़ने में आसानी होती है जो की adsense trust का एकमात्र तरीका है |

Adsense approval के लिए Basic requirement

अभी तक आपने जाना की website में adsense approval kaise le और हमे अपने ब्लॉग में की जरुरी steps को फॉलो करना पड़ता है लेकिन अभी में आपको कुछ एसे basic steps बताऊंगा जिनकी सहायता से भी आप adsense approve करवा सकते है |

लेकिन जहा तक हो सके आपको ऊपर बताई गई बाते धयान में रखनी होगी लेकिन फिर भी आप इनका इस्तेमाल करके भी approval पा सकते है |

  • minimum post – आपके ब्लॉग में कम से कम 15 high quality content post होनी चाहिए |
  • minimum traffic – वैसे तो ब्लॉग पर ट्रैफिक की कोई limit सेट नहीं होती है लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर कम से कम 100 unique user daily आते हैं तो इससे आपको adsense approve मिलने में आसानी हो जाएगी |
  • page setup – ब्लॉग में about us, contact us, privacy policy पेज अवश्य बनाये |

इस प्रकार आपका ब्लॉग अगर इन शर्तो को अछे से follow कर रहा है तब भी आपको adsense का approval मिल सकता है |

website को adsense account में कैसे submit करे

अगर आपकी website ऊपर बताई है सभी शर्तो का पालन करती है तो अब आपको अपनी वेबसाइट को adsense approval के लिए submit करना होगा जिसके लिए

  • सबसे पहले अपने adsense अकाउंट में लॉग इन करना होगा |
  • इसके बाद left menu में  sites option पर click करे |
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट का लिंक देना होगा |
  • इसके बाद आपकी वेबसाइट में आपको adsense confirmation code अपने theme के header.php में paste करना होगा
  • इसके बाद कुछ दिन या हफ्ते बाद adsense team आपकी website में ऊपर डी गई शर्तो को जांचेगी और सब कुछ ठीक होने पर आपको adsense का approval मिल जायेगा |

Adsense account को safe कैसे रखे

adsense approval मिलने के बाद सबसे बड़ी जिमेदारी होती है उसको safe रखना क्योकि अगर आपके adsense ads पर invalid click हो गये है या फिर किसी ने ads पर ज्यादा बार click क्र दिया है तो आपका adsense account बेन हो सकता है जिससे आपको फिर से approval मिलने में बहुत टाइम निकल जायेगा |

कई बार कुछ blogger ज्यादा click पाने के लिए खुद ही ads पर click कर देते है जिससे गूगल उनको ट्रैक कर लेता है और उसका approval रद्द कर देता है | इससे बचने के लिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना होगा :

  • कभी भी खुद ads पर click न करे और न ही अलग अलग ip से click करने की कोसिस करे इससे गूगल आपको ट्रैक कर ही लेता है |
  • प्रत्येक user के लिए ads लिमिट सेट कर दे जिससे की एक user बार बार आपके ads पर click न कर पाए |
  • जब भी आपके ads पर click रेट ज्यादा आ रहे है तो अपने ब्लॉग से ads को हटा दे इससे आपका अकाउंट safe रहेगा |
  • अगर आपके पास 2 adsense अकाउंट है तो उनको कभी भी सिंगल computer से access न करे क्योकि किसी एक व्यक्ति के पास multiple adsense अकाउंट होना illegal है |

share to support

दोस्तों मुझे पता है की इस आर्टिकल से आपको google adsense approve kaise kare के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है और अगर आपकी वेबसाइट भी इसमें बताई गई सभी शर्तो का पालन करती है तो आपको जरुर इअसके लिए apply करना होगा | अगर आपको इसके बाद भी किसी प्रकार का rejection मिलता है तो मुझे कमेंट करे या फिर मुझसे contect करे जिससे में आपकी कोई सहायता कर सकू |

adsense approval अगर आपकी वेबसाइट पर मिल चूका है तो बहुत बहुत धन्यवाद और आर्टिकल हेल्पफुल लहै तो क्रप्या करके अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ इसको share करे ताकि वो भी आवश्यक improvement कर सके |

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment