आज हम देखेंगे की Google Meet kya hai? ओर कैसे उपयोग करे, देश भर मैं lockdown के कारण लोगों video calling की ज़रूरत बढ़ गई थी इस लिए गूगल ने इसको ध्यान मैं रखकर अपनी नई विडियो Conferencing app Goggle Meet launch की है।
गूगल ने पहले घोषणा की थी के ये प्रीमियम App को फ़्री कर देंगे जिसकी पास Gmail Account हो लेकिन फिर गूगल ने Gmail के साथ Google Meet को जोड़ दिया, Google ने ख़ास तोर पर Google Meet Zoom app को ध्यान मैं रख के बनाया है।
Google Meet kya hai? – What is Google Meet?
Google Meet एक Video Calling app है, google meet को ख़ास तोर पे ऐसा बनाया गया है जो Professional लेवल पर आप उसे इस्तेमाल कर सकते है, Office आदि मैं आप अपने साथ काम करने वालों के साथ बात करना चाहे तो आसानी से कर सकते हो, ओर कही भी आप रिमोट location पर connect कर सकते हो।
इस विडीओ कॉलिंग app को गूगल के द्वारा बनाया गया है, ऐसे सुने मैं आया है गूगल जल्द ही अपने Google Hangout को बंध करने जा रहा है ओर इसकी जगापे Google Meet ओर Google Chat ले लेगा।
Google के इस प्रोडक्ट app के ज़रिए दुनिया मैं कोई भी कोने मैं आप बात कर सकते हो ओर आप अपने लोगों के साथ जुड़ सकते हो, विडीओ कॉलिंग app के ज़रिए आप Personal ओर Professional काम दोनो कर सकते हो, इस app के ज़रिए आप Online मीटिंग कर कर सकते है जिस मैं आप 1-100 तक लोगों को जोड़ सकते है हर मीटिंग क़रीबन 1 hour तक चल सकती है।
Google Meet कोनसे देश का App है?
Google Meet google company का application है जो विडियो कांफ्रेंसिंग के उद्देश्य से बनाया गया है ।
Google Meet कैसे Use करे ओर ID कैसे बनाए?
1 Personal यूज के लिए
अगर आपके के पास कोई भी Google प्रोडक्ट use करते हो जेसे की Gmail, Google Photo, Youtube तो आपको तब आपको सिर्फ़ sign in कर के आप Google meet मैं लोगिन हो सकते हो, अगर नई है तो आपको sign up का option सेलेक्ट करना पड़ेगा
2 Professional यूज के लिए
अगर आप पहले से ही google के प्रोडक्ट use करते हो तो आपको सिर्फ़ Singin करना पड़ेगा ओर फिर आप Google Meet को अपने professional use के लिए ले सकते है जेसेकी ऑनलाइन बिज़नेस मीटिंग वगेरे मैं।
Google Meet kya hai? हम क्यू use करे?
Google meet का सब से मैं उपदेश ऐ है गूगल का की लोगों आसानी से विडीओ मीटिंग कर सके ऑनलाइन ओर वो भी सरल तरीक़े से, ताकी Google Meet के यूज़र आसानी से कोई भी विडीओ मीटिंग को join कर सके।
- Insurance क्या है और बीमा कितने प्रकार के होते हैं ?
Google meet का interface बहुत ही आसान है ओर लाइट है ताकी आपको बेहतर रिज़ल्ट मिल सके, आपके पास कोई भी google प्रोडक्ट है तो आप आसानी से लोगिन कर के सेवा का लाभ उठा सकते है।
Google Meet Download कैसे करे?
आपको अगर Google Meet का इस्तेमाल करना है तो सब से पहले आपको app को डाउनलोड करना पड़ेगा ताकी आप app को आसानी से use कर सके, नीचे आपको android ओर iphone के स्टोर लिंक दिए गए है ताकी आप आसानी से download कर सके ।
- Google Meet – Play Store
- Google Meet – App Store
- Google Meet – Windows
Google Meet कैसे use करे?
क्या आपको Google Meet उसे करना आता है अगर नई भी आता तो कोई बात नई अब आ जाएगा क्यू की मैं आपको बहुत ही सरल भाषा मैं आपको बताऊँगा के Google Meet को कैसे use करे
Video Conferencing कैसे करे?
- सब से पहले आपको Google Meet को किसी भी device मैं install कर के open करना है।
- open होने के टाइम कूच permission app पूछे गी उसको allow करना है।
- फिर अब अपने गूगल अकाउंट से लोगिन करना है।
- लोगिन होने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन दिखेगी।
- जिस मैं आपको दो option देखेंगे “NEW MEETING” ओर “MEETING CODE”
- अगर आपको new meeting create करनी है तो आपको new meeting पर क्लिक करना होगा ओर अगर आपको चल रही मीटिंग मैं जाना है तो meeting code पर क्लिक करना पड़ेगा
बस इतना ही करना था आपको लगा होगा बहुत ही आसान है Google Meet से जुड़ ने के लिए, क्यू की ऐ ही आसान इस्तमाल करने के लिए।
Google Meet की ख़ासियत
Google Meet आपको किसी भी प्रकार की रोक टोक नई है आप बड़ी आसानी से किसी भी के साथ connect हो सकते हो, अपने client, coworker, classment वगेरे के साथ बड़ी आसानी से connect कर सकते हो ओर इस मैं आप 100 तक participants को जोड़ सकते हो
Live Captioning की सुविधा मिलती है क्यू की इस मैं गूगल स्पीच recognition technology इस्तमाल किया गया है।
Google Meet सभी device के साथ connect हो सकता है, जैसे की Desktop, Laptop, Mobile वगेरे सब device के साथ use कर सकते है।
एक बार आपने मीटिंग शरु कर दिया बाद मैं आपको preview screen दिखती है ओर audio ओर video के setting आप change कर सकते हो।
Google Meeting मैं कितने लोग Join हो सकते है?
Google Meet मैं वेसे तो देखे तो 1-100 लोग जुड़ सकते है एक मीटिंग मैं कोई भी Google Meet यूज़र आसानी से join हो सकता है ओर इसके advance feature मैं देखे तो 250 तक ऐ बढ़ा ने का सोचा है गूगल ने ओर Live streaming 100000 लोग जुड़ सकते है।
आज हमने सिखा – Google Meet kya hai?
मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट Google Meet kya hai? ओर कैसे use करे आपको ज़रूर पसंद आइ होगी मेरी हमेशा से ऐसी कोशिश रहती है की आपको Google Meet के बारे मैं पूरी जानकारी हिंदी मैं दूँ ओर आपको कही ओर जा ने की ज़रूरत ना पड़े ताकी आपके समय की बसंत हो ओर पूरी जानकारी एक जगह पर मिल जाए, यदि आपको ये पोस्ट पसंद आइ हो तो आप हमें नीचे comment box मैं लिख कर ज़रूर बताए ओर यदि कोई सुझाव देना हो तो भी बताए, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आइ हो तो आपके social media account मैं शेयर करना ना भूले जैसे की Facebook, Instagram