PMGDISHA क्या है ? – प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2022

नमस्कार दोस्तों, आपने pmgdisha के बारे मे जरुर सुना होगा, या हो भी सकता है की आप नहीं जानते हैं. और आप जानना चाहते है की आखिर ये pmg disha kya hai? और ये किस लिये बनाया गया हैं.

आप यदि गावं से है तो आपने कुछ सालो मे एक बात जरुर गौर किये होंगे, बहुत सी computer institute आपको free मे कंप्यूटर कोर्स सिखाने का दावा करते होंगे. ये कोर्स 1 महिना या फिर दो महीने का होता है. उसके बाद ये लोग आपको एक certificate भी देते हैं. जो dca के बराबर का होता हैं.

pmgdisha kya hai
pmgdisha kya hai

आपने कभी सोचा है की ये लोग फ्री मे आपको कोर्स क्यों कराते हैं? ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की एक महत्वकांक्षी योजना हैं. जिसको उन्होंने नाम दिया हैं pmgdisha. जिसका उद्देश्य सभी लोगो को डिजिटल साक्षर करना हैं. तो आज हम इसी pmg disha kya hai?

pmg disha kya hai ( पीएमजी दिशा क्या है? )

जैसा की मैंने ऊपर बता रखा है, ये एक प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना हैं, जिसका उद्देश्य सभी लोगो को डिजिटल साक्षर करना हैं जिसमे अभ्यर्थियों को डिजिटल (कंप्यूटर) नॉलेज दिया जाता है, इस लिये इसे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान ( pmgdisha ) कहा जाता हैं.

जो भी लोग csc लिये होते है, वो एक परमिशन लेकर ये कोर्स शुरू कर सकता हैं. लोगो को थोडा डिजिटल दुनिया मतलब की कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे मे जानकारी देना हैं.

कम से कम आपको 20 दिन की कोर्स कराया जायेगा. उसके बाद आपको कैमरा के सामने बैठ कर एक exam देना होगा. यदि आप उस exam को passed करते हैं. तो आपको एक certificate दिया जायेगा. उस certificate को आप कही भी उपयोग मे ला सकते हैं.

उम्मीद करता हूँ की आप pmg disha kya hai? समझ गये होंगे. यदि फिर भी आपके मन मे कोई सवाल रह जाता हैं तो आप हमें निचे कमेंट मे लिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

pmgdisha कौन कौन कर सकता हैं? pmgdisha के लिये eligibility (योग्यता )

2020 तक लगभग 52.5 लाख लोगो को डिजिटल साक्षर करने का लक्ष्य बनाया गया था. उनको थोरी बहुत it training देनी जानी हैं. परन्तु इस ट्रेनिंग को करने के लिये कुछ मापदंड अर्थात नियम और योग्यता निर्धारित की गयी हैं. उनको जानना आपके लिये बहुत ही ज्यादा जरुरी हैं. निचे उनके बारे मे साड़ी जानकारी उपलब्ध हैं.

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान ( pmgdisha ) मे सिर्फ वही लोग ट्रेनिंग ले सकते हैं जो भारत के गावों मे रहते हैं.
  • इस टैनिंग प्रोग्राम का लाभ सिर्फ वही परिवार उठा सकते हैं, जिनके घर मे कोई भी digital साक्षर नहीं हैं. उनके घर मे कोई भी, कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे मे जानकारी नहीं रखता हो.
  • एक परिवार मे सिर्फ पति-पत्नी और बच्चे आते हैं.

PMGDISHA मे भाग लेने के लिये मापदंड ( Entry Criteria )

  • परिवार का सिर्फ वही सदस्य इस ट्रेनिग को कर सकता है जो डिजिटल असाक्षर हो. अर्थात कंप्यूटर और इन्टरनेट के विषय मे जानकारी नहीं हो.
  • एक घर यानि परिवार से केवल एक ही आदमी इस ट्रेनिंग मे भाग ले सकता हैं.
  • इस ट्रेनिंग को करने के लिये आयु सीमा को 14 साल से 60 साल तक रखा गया हैं.

इसमे कुछ समुदाय को प्राथमिकता भी दी जाती है.

  • गैर-स्मार्टफोन उपयोगकर्ता, अंत्योदय परिवार, कॉलेज छोड़ चुके व्यक्ति, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के प्रतिभागी,
  • कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं जिनको डिजिटल साक्षरता नहीं है व उनके स्कूल में भी कंप्यूटर ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है,
  • इसके साथ ही अनुसूचित जाती (sc), अनुसूचित जनजाति (st), गरीबी रेखा के नीचे (bpl), महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाती है।

pmgdisha के लाभार्थियों की पहचान csc-spv द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (degs), ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के रिकॉर्ड से की जाती हैं. अब आप धीरे धीरे pmg disha kya hai समझ रहे होंगे.

pmg disha के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को करने के लिये सिर्फ एक ही रास्ता हैं. आपको अपने नजदीकी csc  केंद्र जा कर पता करना होगा, वही इसकी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. यह ऊपर बताये गये सभी लोगो के लिये बिलकुल मुफ्त हैं. यदि इसके लिये आपसे कोई पैसे या फिर पंजीकरण शुल्क मागता हैं तो आप इसकी सिकायत कर सकते हैं. csc सेंटर जाते समय अपना आधार कार्ड ले जाना बिलकुल न भूले.

PMG Disha के लिये CSC सेंटर कैसे ढूंढे?

ये बहुत ही आसान हैं. आपको दिए गये लिंक https://locator.csccloud.in/ पर क्लिक करना हैं. उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुल जायेगा.

pmgdisha login
pmgdisha login

अब इसमें दी गयी जानकारी को भरने के बाद आपको सर्च करना हैं. फिर आपके सामने आपकी नजदीकी csc center की पूरी लिस्ट आ जाएगी. फिर आप अपने हिसाब से वह जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

pmgdisha ट्रेनिंग प्रोसेस

एक बार जब आप अपने नजदीकी csc center मे चले जाते हैं, उसके बाद आपका ट्रेनिंग प्रोसेस शुरू होता हैं.

  • सबसे पहले आपको pmg disha के ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण यानि की रजिस्ट्रेशन कराया जाता हैं. ये आप खुद से या फिर csc center की मदद से कर सकते हैं.
  • पंजीकरण होने के बाद वहा का ट्रेनर आपको विडियो के माध्यम से ट्रेनिंग देता हैं.
  • आप सभी को डिजिटल उपकरण ( equipments ) तथा इलेक्ट्रॉनिक भुगतान ( payments ) के लिये प्रसिक्षण यानि की ट्रेनिंग दी जाती हैं.
  • याहा आपको ussd/upi/e-wallet इत्यादि का उपयोग करना सिखाया जाता है. प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 5 पेमेंट/भुगतान करना जरुरी हैं.
  • ये सभी प्रक्रिया ख़त्म होने के बाद आपको ऑनलाइन एक एग्जाम देना होगा. जिसमे आपको अपना bio-matrix अर्थात फिंगर प्रिंट के द्वारा सत्यापित किया जायेगा.

pradhan mantri digital saksharta mission ( pmgdisha ) हेल्पलाइन

आप जिस भी राज्य मे रहते है, उस राज्य के नोडल ऑफिसर के फ़ोन नंबर इस link से देख सकते है. उनसे बात करके आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके आलावा आप चाहे तो इस ईमेल grievances@pmgdisha.in पर भी संपर्क कर सकते है. pmg disha kya hai? इससे सम्बंधित यदि कोई भी सलाह या सिकायत करनी हो तो आप इस tollfree number पर 1800 3000 3468 भी संपर्क कर सकते हैं. या फिर helpdesk@pmgdisha.in इस ईमेल पर लिख कर भेज सके हैं.

प्रधानमंत्री ग्रामीण साक्षरता अभियान सर्टिफिकेट

जब आप किसी भी csc center से ट्रेनिंग प्राप्त कर लेते हैं, तो आपको एक ऑनलाइन परीक्षा देना होगा. इस परीक्षा मे आपसे 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसमे आपको कम से कम 7 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. यदि आप इन सात प्रश्नों के उत्तार सही सही दे देते हैं तो आपको एक certificate दिया जायेगा. जिसका सैंपल निचे दिया गया हैं.

ये certificate सरकार के तरफ से बिलकुल मुफ्त मे दिया जाता हैं. यदि कोई भी इंस्टिट्यूट आपसे इसके बदले पैसे की डिमांड करती हैं, तो आप सिकायत कर सकते हैं. उनको सरकार के तरफ से पैसे दिए जाते हैं.

pmg disha सेंटर कैसे खोले?

सेंटर खोलने के लिये सबसे पहले आपको csc-suv का ट्रेनिंग पार्टनर बनाना परता हैं. इसके पार्टनर बनाने के लिये कुछ eligibility होती हैं. यह पार्टनर कोई भी ngo, संस्था या कंपनी बन सकती हैं. उसको भारत का एक पंगिकृत संगठन होना चाहिए, इसके साथ कम से कम तीन सालो का शिक्षा या it व्यवसाय का अनुभव होना जरुरी हैं.

इसके साथ आपके पास आपका pan नंबर और 3 सालो का बैंक खाता का विवरण जरुरी हैं. आप इसके बारे मे सभी जानकारी इस लिंक से पढ़ सकते हैं.

पिएमजी दिशा के बारे में

मैंने इस पोस्ट मे “pmg disha kya hai? पिएमजी दिशा क्या है ?  की पूरी जानकारी देने के कोशिश की हैं. उम्मीद है आपको अच्छी लगी होगी. pmg disha kya hai? इससे सम्बंधित सभी ज्नाकरी इस पोस्ट मे आपको बहुत ही details मे पढ़ने को मिला होगा.

ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमें निचे कमेंट करके जरुर बताये. यदि ये पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे, ताकि उनको भी इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी मिल सके. आप इसे whatsapp, facebook, तथा इसप्रकार के सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे, और सबको डिजिटल साक्षर बनाने मे सहायता करे.

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment