Latest Posts
Loading...

UDID Card डाउनलोड कैसे करे ? UDID Card Download Kaise Kare

UDID Card डाउनलोड कैसे करे ? UDID Card Download Kaise Kare

UDID Card डाउनलोड कैसे करे ? UDID Card Download Kaise Kare

udid card भारत सरकार द्वारा विकलांग लोगो को दिया गया एक विशेष identification या unique number होता है जिसके आधार पर पंचायत या जिला स्तर पर विकलांग लोगो की गणना कर उनको विशेष सहायता देने में आसानी हो जाती है। भारत सरकार udid कार्ड के माध्यम से विकलांग लोगो को समय – समय पर पेंसन और अन्य सरकारी सहायता प्रदान करती रहती है। अगर आपने udid card बनवा लिया है तो udid card download करना बहुत ही आसान है।

Read also


pmgdisha kya hai

PMGDISHA क्या है ? – प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल...

How to apply for UDID card

UDID कार्ड कैसे बनाये | UDID card apply...

अगर आपने अभी तक udid card नही बनवाया है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है : UDID कार्ड कैसे बनाये | UDID card apply online

आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की udid कार्ड कैसे निकाले या मोबाइल से udid card कैसे डाउनलोड करे। दोस्तों udid कार्ड निकालना कोई बड़ी समस्या नही है इसे आप अपने मोबाइल या computer से आसानी से download कर सकते है। आगे इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की udid card कैसे डाउनलोड करे ? या यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

udid card download करने के लिए जरुरी documents ?

udid card download करने के लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है जिसकी सहायता से आप अपनी जानकारी भर कर आसानी से udid card निकाल सकते है ।

पहले से बने udid card number :

अगर आपने पहले ही अपना udid कार्ड बनवा लिया है और आपने उसमे अपडेट किया है तो आप आसानी से अपने पहले के कार्ड के UD ID नंबर की सहायता से आसानी से अपना नया कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।

udid कार्ड का enrollment number :

दोस्तों अगर आपने नये udid कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आपका मेडिकल checkup और pwd dispatched हो गया है तो आप अपने udid enrollment number की सहायता से आसानी से अपना udid कार्ड निकल या डाउनलोड कर सकते है ।

इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आप अपना कार्ड इन्टरनेट की मदद से निकल सकते है ।

Udid card download करने के steps :

आप निम्न steps को फॉलो करके आसानी से udid card download कर सकते है ।

1. Udid card की वेबसाइट open करे

सबसे पहले अपने फ़ोन या computer में udid card या स्वावलंबन की वेबसाइट http://www.swavlambancard.gov.in/ open करे ।

2. udid card download विकल्प पर click करे

page open होने के बाद दाई तरफ के menu में “Download your e-Disability Card & e-UDID Card” पर click करे ।

udid card download kaise kare

3. अपने अकाउंट में लॉग इन करे

अब आपके सामने udid card का लॉग इन dashboard open होगा जिसमे आपको अपना udid card है तो उसका नंबर या फिर आपका enrollment number और जन्म दिनांक भरना है। इसके बाद चित्र में दिखाया गया code भरके लॉग इन हो जाना है ।

udid card login dashbord

4. udid कार्ड download बटन पर click करे

अपने swavalamban account में लॉग इन होने के बाद left साइड में एक menu होगी जिसमे download your udid card पर click कर दे।

udid card account

Udid card official वेबसाइट :

दोस्तों जब आप udid कार्ड निकलने के बारे में search करोगे तो आपके सामने अनेक वेबसाइट ओपन होगी जिससे आप udid card download नही कर सकते है।

udid की ऑफिसियल वेबसाइट swavlamban card नाम से वेबसाइट है जिस पर आपको विकलांगता से सम्बन्धित सभी सुविधाए और opportunities मिलती है ।

यह वेबसाइट खासकर विकलांग लोगो को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है जिसकी सहायता से एक ही पोर्टल पर विकलांग लोगो को सभी सुविधाए मिल जाती है ।

आप निचे बटन पर क्लिक करके यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड डाउनलोड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है :

official website

Udid card कैसे निकाले :

दोस्तों इस प्रकार जब आप “Download your e-disability card & e-UDID card” पर click करोगे तो एक फाइल आपके मोबाइल या लैपटॉप में download होना शुरू हो जाएगी जिसे आप फाइल मेनेजर के download folder में जाकर देख सकते है और इसका printout भी निकाल सकते है ।

यह भी पढ़े : UDID card कैसे बनवाए ?

आशा करता हु आपको इस post udid card मोबाइल से कैसे download करे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी और आपको पता भी चल गया होगा की swavalamban card को कैसे download करे ।

दोस्तों इस प्रकार आप मोबाइल से यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड डाउनलोड कर सकते है और किसी भी ऑफिसियल काम ओरिजिनल udid card की जगह डॉक्यूमेंट के रूप में उपयोग ले सकते है ।

अगर आपको यह जानकारी अछि लगी तो क्रप्या एसी और जानकारी के लिए हमे social media पर जरुर follow करे ओर हमारी हर post की जानकारी पाने के लिए right साइड में अपनी ईमेल और नाम जरुर भरे ।