Akinator क्या है ? Akinator कैसे काम करता है ?

akinator क्या है ? आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की akinator क्या है और akinator कैसे use करे या फिर बात करे तो akinator जिसे mind reading गेम भी कहा जाता है के बारे में जानने वाले है तो akinator क्या है ? के बारे में जानने के लिए पोस्ट पूरा अवश्यं पढ़े । 

आजकल technology और कंप्यूटर साइंस उस स्तर तक पहुँच गई है जिससे यह इंसानों के साथ आसानी से बात कर सकती है और इंसानों की लगभग समस्याओं का समाधान कर देती है । इसी प्रकार computer और deep research नॉलेज पर आधारित कई application प्ले स्टोर पर मौजूद है जो अपने artificial intelligence और computer intelligence के आधार पर लगभग सवालों का जवाब देकर हमारे काम को आसान बना देती है ।

akinator kya hai

इसी प्रकार akinator नाम की एक application जो की लोगो के आश्चर्य का विषय बना हुआ है playstore पर खूब popular हो रहा है । यह application deep learning पर आधारित है और लोगो के अनुमान को बता देती है । आज की पोस्ट में हम जानेगे की akinator क्या है ? akinator कैसे काम करती है और akinator कैसे डाउनलोड करे ?

Akinator क्या है ?

akinator एक game है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित है । यह आपको कुछ सवाल पूछ कर अपने मन में सोचे हुए actor, youtuber या फिर अन्य famous व्यक्ति का नाम बता देता है और इस गेम की इसी खूबी के कारण इसको mind reading game भी कहा जाता है । यह application और website के रूप में available है जिसे आप ऑनलाइन या फिर play-store से डाउनलोड करके भी खेल सकते है

जब आप इस गेम को खेलते है तो यह आपको लगातार कुछ सवाल पूछता है जिसका जवाब आपको निम्न option के माध्यम से देना होता है : 1.probably 2. maybe 3. yes 4. not know 5. no 6. probably not

इस प्रकार जब आप इसके सभी सवालों के जवाब दे देते है तो आपको यह उस व्यक्ति या celebrity का नाम बता देगा जिसके बारे में आप सोच रहे है । इस सॉफ्टवेर की इस खुभी के कारण इसको akinator का नाम दिया है जिसको कंपनी जिन्न के नाम से पुकारती है जो की आपके मन को पढ़ सकता है ।

अगर साधारण शब्दों में कहे तो यह एक popular person का नाम बताने वाला एक सॉफ्टवेर है जो केवल आपको सवालों के जवाब पूछता है और आपको उस व्यक्ति का नाम बता देता है ।

Akinator कैसे काम करता है

akinator एक deep learning पर आधारित एक सॉफ्टवेर है इसमें पहले से उन सभी लोगो के names और उनसे सम्बंधित कुछ unique questions की सूची मौजूद होती है जो popular है और इन सवालों के जवाब पूछ कर आपको उस व्यक्ति का नाम बता देता है जिसे आपने मन में सोचा है, इस कारण इसको mind reading गेम भी कहा जाता है । 

जब आप इसे खेलेगे तो आपको पहला सवाल पूछेगा और उस सवाल का जवाब हाँ है तो यह टूल उन लोगो की लिस्ट को अलग कर लेता है जैसे अगर आपको यह सवाल पूछे की क्या आपका character एक youteber है तो अगर आपका जवाब हाँ है तो यह टूल उन सभी लोगो ती लिस्ट में से youtuber को अलग कर लेगा और फिर एक अलग सवाल पूछेगा की क्या आपका character technology से सम्बंधित विडियो बनता है आदि आदि ।

इस प्रकार यह आपसे सवाल पूछता जाता है और अपनी लिस्ट को शोर्ट करता जाता है और अंत में आपको उसका नाम बता देता है । इस प्रकार यह टूल पूर्णत: कंप्यूटर learning पर आधारित है जो सवालों के माध्यम से pre-saved लिस्ट को शोर्ट करके आपके मन में सोचे गये character का नाम बता देता है ।

यह सॉफ्टवेर केवल fun के लिए बनाया गया है । akinator सॉफ्टवेर को 2015 में ही develop कर लिया गया था लेकिन सोशल मीडिया पर treand चलने के कारण आजकल यह बहुत famous हो गया है और लोगो को जब यह उनके द्वारा सोचे गये character का नाम बताता है तो उन्हें आश्चर्य होता है और ये ही इस सॉफ्टवेर के पोपुलर होने का कारण है ।

Download Akinator

Akinator kaise use kare

वैसे akinator use करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नही है इसे आप डाउनलोड करके आसानी से use कर सकते है

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Download Akinator करे ।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको challenge me पर क्लिक करना है ।
  • अब एक question पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ सवाल पूछे जायेंगे ।
  • इन सवालो के जवाब आपको yes,no,don’t know आदि में देने है ।
  • जब आप सभी सवालो के जवाब दे देंगे तो आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपके character का नाम होगा जिसके बारे में आप सोच रहे थे ।
  • इस प्रकार आप मनोरंजन के रूप में इस गेम को खेल सकते है ।

Akinator online कैसे खेले

अगर आप application इनस्टॉल नही करना चाहते या फिर जानना चाहते है की pc me akinator kaise khele तो आपको निम्न steps को follow करना होगा :

1. सबसे पहले akinator की official वेबसाइट en.akinator.com को ओपन करे ।

2. अब निचे scroll करके play के बटन पर click करे ।

play akinator

3. अब आपके सामने एक नया पेज open होगा जिसमे आपको select करना है की आप किसके बारे में जानना चाहते है जैसे : character, object या फिर animals .

4. अब आपके सामने question का पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ सवालो के जवाब देने होंगे और इसके आधार पर akinator आपको आपके सब्जेक्ट का नाम आपको बता देगा ।

akinator के बारे क्या जाना

दोस्तों आशा करता हु आपको मेरी यह पोस्ट akinator kya hai ? जरुर पसंद आई है और आपने इसमें जाना की akinator कैसे use करे , akinator kaise kam krta hai और akinator online कैसे use करे ?

गर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो क्रप्या इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि वो भी akinator ke magic के बारे में जन सके और इस interesting game को खेल सके ।

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment