Deep Nostalgia क्या है ? deep nostalgia app कैसे download करे ?

Deep nostalgia क्या है  : आजकल artificial inteligence इतनी आगे बढ़ गई है की यह कई कामो में इंसानों से कई गुना आगे निकल गई है चाहे वह कोई भी सेक्टर क्यों ना हो | इसकी प्रकार कुछ दिनों पहले social media पर पुराणी photo को एक moveable video में बदलने वाली एक AI जो की deep nostalgia के नाम से जानी जाती है से बनाये हुए video खूब viral हो रहे है. जिनमे वो facial movement करते हुए व मुश्कुराते नजर आते है  | ये सभी और कुछ नहीं सिर्फ deep nostalgia का कमाल है |अब आपके मन में ये सवाल तो आया होगा की की आखिर deep nostalgia क्या है ? या फिर deep nostalgia app कैसे download करे ? तो बने रहिये हमारे इस post में हम आपको बताएँगे की how deep nostalgia work ? और यह कैसे photo को movement दे पता है |

Deep Nostalgia क्या है ?

Deep Nostalgia tool, machine और computer learning पर आधारित एक artificial intelligence tool है  जो किसी इमेज को  analyze करके उसको facial movement प्रदान करता है  |

यह एक computer algorithm पर आधारित machine tool है जो आपकी photo को अपने presaved facial data के आधार पर analyze करके आपकी photo को इस प्रकार मूव करता है जैसे की कोई  रियल video हो | इस tool से बने video में आप यह नही पहचान पते की यह रियल है या फिर फेक |

deep nostalgia tool को बहुत समय पहले ही देवेलोपे कर लिया गया था लकिन अभी कुछ दिनों में भगतसिंह और महात्मा गाँधी के बने video पोपुलर होने लगे तो तो इस tool की website पर treffic इतना बढ़ गया की वः crash हो गई और in लोगो ने बाद में इसको रिकवर करने के लिए इसको maintance मोड में डालना पड़ा |

Deep Nostalgia को कैसे use करे ?

deep nostalgia को use करने के 2 तरीके है जिनमे पहला है website के माध्यम से तथा दूसरा mobile application के माध्यम से |

यह एक paid tool है जो My heritage website द्वारा बनाया गया है | इसको use करने के लिए आपको pay करना पड़ता है लेकिन इसका trial version आप फ्री में use कर सकते है |

My Heritage website कैसे use करे ?

अगर आप भी अपनी photo से video बनाना चाहते है तो आपको निम्न steps को फॉलो करना होगा :

  • सबसे पहले इनकी official website पर जाये जिसकी लिक www.myheritage.com है
  • My Heritage की website पर visit करने के बाद आपको इस पर new account create करना होगा जिसके लिए आप अपने google या facebook अकाउंट का use कर सकते है |
  • अब इसके बाद आपको इसका trial version के लिए payment detail भरनी होगी ताकि trial time पूरा होने के बाद charge कर सके |
  • अब आपका अकाउंट बन जायेगा और आप अपनी photo upload कर सकते है और इससे एक शानदार video बना सकते है |

My Heritage App कैसे download करे :

जब आप इनकी वेबसाइट पर successfully log in हो जायेंगे तो यह my heritage website आपको my heritage app download करने का भी option देती है जिसे आप click करके deep nostalgia app को download कर सकते है |

deep nostalgia deep learning का ही एक पार्ट है जिसमे computer को इंसानों के बारे में सिखाया जाता है की कैसे इन्सान बात करता है और किस प्रकार के expression का क्या मतलब होता है |

यह भी पढ़े : udid card क्या होता है ?

Deep Nostalgia कैसे काम करता है ?

जैसा की मैंने इस आर्टिकल deep nostalgia क्या है में बताया की यह एक deep computer learning का ही एक पार्ट है जिसमे यह इंसानों के face को रीड करता है, और उनके body language को किसी दुसरे human की photo पर apply कर देता है जिससे वो भी उसी प्रकार के हाव भाव प्रकट करता नजर आता है |

एसे बहुत सारे artificial intelligence tool आज मोजूद है जो इंसानों से communication की skills सिख रहे है जिसमे वो लोगो के बात करने के तरीके और किस प्रकार से वो impression प्रकट करते है का data collect करते है और in सभी की सहायता से वो इंसानों को समझने में माहिर हो पते है | इसी प्रकार deep nostalgia अनेक लोगो के चहरे के expression और जब बात करते है या फिर किसी प्रकार की felling प्रकट करते है तो किस प्रकार उनका चेहरा react करता है | इन सभी का data यह AI अपने database में store रखती है और जब किसी व्यक्ति की photo इसमें upload करते है तो यह AI अपने intelligence के आधार पर इसको movement दे देती है |

deep nostalgia से बना video 

ध्यान देने योग्य :

दोस्तों जब आप इस वेबसाइट में अपनी payment detail भरते है तो यह वेबसाइट अपनी therm and condition के आधार पर after payment की permission ले लेती है जिसके द्वारा जब आपका trial टाइम पूरा हों जाता है तो यह अपने आप आपके अकाउंट से renew कर देती है | लेकिन जब आप इसे renew नहीं करना चाहते तो आप trial version पूरा होने के बाद account delete करना न भूले |

जब भी आप इसमें कोई photo upload करते है तो यह website आपकी photo को अपनी mechine learning को improve करने के लिए भी कर सकती है | अत: आप इससे बचना चाहते है तो कभी भी deep nostalgia tool में photo upload करते वक्त जरुर धयान दे |

share to support :

दोस्तों जब आप इस tool को इस्तेमाल करेंगे तो आप को बहुत ही अच्छा लगेगा क्योकि वो लोग जो इस दुनिया में नहीं रहे उनको जब video में मुस्कुराता व बोलता हुआ देखते है तो बहुत ही अच्छा लगता है | तो दोस्तों अगर आप को यह tool अच्छा लगा तो क्रप्या अपने दोस्तों व परिवार जनों को भी यह share करे जिससे की वो भी इसको तरी क्र सके |

धन्यवाद !

मेरा नाम Naveen है। मैं हर दिन देश दुनिया, blogging और internet से जुडी जानकारी मेरे इस ब्लॉग hindihelps.com पर upload करता रहता हु।


सम्बंधित पोस्ट ->

Leave a Comment